
बीकानेर,गौरव सैनानी एसोसिएसन बीकाणा के अध्यक्ष कर्नल हेम सिंह शेखावत ने अपने निवास स्थान तुलसी सर्किल सादुल कॉलोनी पर 76 वे गणतंत्र दिवस पर बीकानेर के एन सी सी प्रतिभागी विश्वजीत सिंह राठौड़, अरविन्द सिंह शेखावत’ जिन्होंने गणतन्त्र दिवस की परेड दिल्ली में भाग लिया, उनके बीकानेर आगमन पर उनका अभिनंदन व प्रोत्साहित किया । इसके साथ घुडसवारी में गोल्ड मेडल जीतने वाले एन सी० सी० केडिट अंश कर्णावत का भी अभिनन्दन किया गया। इस उपलक्ष्य मे गौरव सेनानी के सदस्य सुबेदार मेजर गोविन्द सिंह, सुबेदार भोजराज सिंह, सुबेदार किशन सिंह, अर्जुन सिंह, नगेन्द्र सिंह, एन सी सी कैडेट गौरवी शेखावत, काजल सिंह, दमयंती सिंह, महिपाल सिंह भाटी मौजुद रहे। महिपाल सिंह ने उत्साहवर्धन के लिए कविता सुनाई। कार्यक्रम का संचालन भगवान सिंह भदौरिया ने किया