Trending Now

बीकानेर,69 वीं राष्ट्रीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता जो की इस बार बाड़मेर राजस्थान मे 2 जनवरी से 6 जनवरी 2026 तक आयोजित होने जा रही है के लिए राजस्थान 19 वर्ष बालक वर्ग टीम के कोच बीकानेर के नरेन्द्र कस्वां को बनाया गया है जिसके आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा जारी किये गये।
आगामी 17 व 18 दिसम्बर को 20 खिलाड़ियों की चयन प्रकिया होगी, कस्वां चयनित 12 सदस्य टीम को 19 दिसम्बर से 1 जनवरी तक प्रशिक्षण देंगे तत्पश्चात टीम इनके मार्गदर्शन मे प्रतियोगिता मे भाग लेगी।
विदित रहे वर्तमान मे शिक्षा विभाग राजस्थान मे केवल दो ही बास्केटबॉल के कोच कार्यरत है दोनों कोच को विभाग ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है

Author