Trending Now




बीकानेर,उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में हुई ऑल इंण्डिया काईट चैम्पिशनशीप में ओम शक्ति काईट क्लब बीकानेर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान पर रही। फर्रूखाबाद के पांचाल घाट में करीब एक महिने तक चली इस चैम्पियनशीप में देशभर की ६४ टीमें शामिल रही। चैम्पियनशीप में केएफसी काईट क्लब अलीगढ़ की टीम ने प्रथम स्थान ,ओम शक्ति कार्ईट क्लब बीकानेर दूसरे और ब्रिज काईट क्लब की टीम तीसरे स्थान पर रही। चैम्पियनशीप में द्वितीय स्थान पर रही ओम शक्ति कल्ब के संस्थापक ओम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंतगबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार बीकानेर का नाम चमकदार ढंग से उभर कर सामने आया है,उन्होने बताया कि टीम के कप्तान असलम भाई के नेतृत्व में ओम शक्ति क्लब के पंतगबाजों शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का समापन मथुरा समारोह पूर्वक हुआ। समारोह में अतिथि के रूप में शामिल रहे मथुरा के नीरज चतुर्वेदी,फर्ररूखाबाद के संजू भाई, शिवम फर्रूखाबाद,आर्यन,दिल्ली के छोटेलाल,जयपुर के अक्षय गुप्ता,रामपुर के बशीर भाई और मशलूम भाई समेत प्रबुद्धजनों ने ने विजेता टीमों को नगद पुरस्कार और ट्रॉफिया प्रदान की। चैम्पियनशीप में द्वितीय विजेता का खिताब हासिल करने पर टीम के संस्थापक ओम सिंह और कप्तान असलम भाई को कांग्रेस नेता कमल कल्ला,जगत नारायण कल्ला,दौलत प्रेमज्यानी,युवा व्यवसायी पवन पच्चिसिया,बबलु भाई,महबूब भाई समेत बीकानेर के पतंगबाजो ने बधाईया दी है।

Author