Trending Now

 

 

 

बीकानेर,नर्सिंग छात्रा ज्योत्सना किराडू ने छत्तीसगढ़ के रायपुर एम्स में एक अनूठा रिकार्ड अपने नाम किया है। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा मंत्री ने उनको प्रशस्ति पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया।

मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर निवासी बालकिशन किराडू की सुपुत्री ज्योत्सना किराडू इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी में स्तिथ रायपुर एम्स में बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रही है। रायपुर एम्स ने पिछले दिनों रोबोटिक सर्जरी के लिए एक रोबोट का निर्माण किया था। इस रोबोटिक सर्जरी के नामकरण को लेकर रायपुर एम्स ने उनके यहां अध्यनरत छात्र छात्राओ से सुझाव मांगे थे। बीकानेर की ज्योत्सना किराडू ने इस प्रतियोगिता में विजेता का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने रोबोटिक सर्जरी को देवहस्त नाम प्रदान किया। यह नाम रायपुर एम्स की चयन कमेटी को सबसे सर्वश्रेष्ठ लगा। इस आधार पर एम्स ने रोबोटिक सर्जरी का नामकरण देवहस्त कर दिया है।

इस उपलब्धि पर ज्योत्सना किराडू को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय तथा चिकित्सा मंत्री श्याम बिहारी ने एक समारोह में नगद इनाम राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह बीकानेर को गौरवान्वित करने वाली खबर है। यह सूचना बीकानेर पहुंचते ही ज्योत्सना किराडू के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। ज्योत्सना किराडू रुक्मिणी देवी व मोतीलाल किराडू की पोती व सुमन देवी व बालकिशन किराडू की बेटी है। सभी ने उसे फोन कर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

Author