बीकानेर,पंजाब स्थित गुरु नानकदेव युनिवर्सिटी अमृतसर में आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में बीकानेर के हिमांशु सारस्वत का नेशनल ब्रोंज मेडल जीतकर बीकानेर लौटने पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर विभाग प्रमुख धीरज कुमार, महानगर संगठन मंत्री दिनेश जांबा, पुर्व एसएफएस प्रांत संयोजक राधे धायल, खेलो भारत महानगर सह संयोजिका पूजा पड़िहार, अभिलाष मेघवाल, गंगाशहर नगर मंत्री मोहित कुमार, भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, डिस्ट्रिक्ट ताईक्वांडो एसोसिएशन जिला सचिव कार्तिक गुप्ता, सुनील कुमार, क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत तथा अजय जनागल द्वारा माल्यार्पण कर, ढोल बजाकर एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। इसी प्रकार से सारस्वत छात्रावास में अध्यक्ष गोपीकिशन औझा के नेतृत्व मे हड़मान तावनियां, भैरुंरतन जस्सू, राजाराम सारस्वा, भंवरलाल औझा, सत्यनारायण खांथड़िया तथा भूरा राम औझा द्वारा साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी बीकानेर के हैड कोच धनंजय सारस्वत ने बताया कि गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में बीकानेर के हिमांशु सारस्वत ने टांटिया विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए टीम पुमसे स्पर्धा में नेशनल ब्रोंज मेडल जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया हैं। हिमांशु सारस्वत ने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और हैड कोच धनंजय सारस्वत को दिया है। हिमांशु ने इससे पहले भी ताईक्वांडो इंटर नेशनल टुर्नामेंट में प्रतिभागिता निभाते हुए इंटरनेशनल ब्रोंज मेडल हासिल कर चुके हैं। आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्वानकिडो चैम्पियनशिप में भी तीन गोल्ड और एक ब्रोंज मेडल जीतकर बीकाणे का गौरव बढा चुके हैं।