
बीकानेर,बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हरियाणा के महेन्द्रगढ़ के ककराला में एस. डी. सीनियर सेकेंड्री स्कूल में सी.बी.एस.सी. नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में बेनेश आरा, गर्विता चौधरी ने कांस्य पदक जीत कर बीकानेर को गौरवान्वित किया। बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज बीकानेर के बॉक्सर राजस्थान में अपना नाम रोशन कर रहे है
जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष सी ए सुधीश शर्मा कबड्डी संघ के सचिव सी ए जितेन्द्र सिंह राठौड़ ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप सिंह शेखावत क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी व भैरु रतन ओझा उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल बोडा कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार व्यास मक़बूल हुसैन सोढ़ा कोच जगसीर सिंह विजेन्द्र रंगा मो.जावेद दिलकान्त सिंह माचरा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एव शुभकामनाएँ दी