Trending Now












बीकानेर के 533 साल के इतिहास मै प्रथम बार किसी बीकानेर निवासी द्वारा लिखी अंग्रेज़ी उपन्यास ए वॉक इन माय शूस नॉवल का लोकार्पण मुख्य अतिथि बीकानेर रेंज के आइ.जी ओम प्रकाश पासवान एवं आर.एन.बी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के राम नारायण बजाज के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । छोटीकाशी बीकानेर ने विश्व के हर कोने में एवं हर क्षेत्र में अपना नाम किया हैं, उसी कड़ी में बीकानेर का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों की श्रेणी में उपन्यास लेखक रितेश करनाणी का भी नाम जुड़ गया हैं । लेखक के पिता ओम प्रकाश करनानी ने बताया की लोकार्पण कार्यक्रम मै बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर साहित्य जगत से मधु आचार्य , हरीश बी शर्मा के साथ माहेश्वरी समाज व रोटरी क्लब बीकानेर से काफी गणमान्य लोग मोजूद थे | राम नारायण जी बजाज ने अपने उद्बोधन में कहा की रितेश अंग्रेज़ी में नॉवल लिखने वाले बीकानेर के प्रथम लेखक बने हैं । आइ.जी ओम प्रकाश पासवान ने कहा की वो भी एक किताब लिख रहे हैं इसलिए वह यह समझते हैं की एक किताब लिखने ओर पब्लिश करने में कितने कठिन परिश्रम करने पड़ते हैं । रितेश करनाणी ने सभी को निवेदन करते हुए कहा कि उनके इस नॉवल के प्रयास को एक मोका सभी इस नॉवल के पाठक बन कर ज़रूर देवे एवं कलामोस लिटरेरी सर्विस द्वारा पब्लिश उनकी यह नॉवल ऐमज़ान.कोम के साथ साथ बीकानेर के गोयल बुक कम्पनी एवं संगम एन एक्स पर उपलब्ध होगी ।

Author