
बीकानेर,रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ व मुख्य परिचालन प्रबंधक मदन देवड़ा का जयपुर से बीकानेर पधारने पर बुके, साफा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया तथा बीकानेर की रेल सेवाओं के विस्तार एवं यात्रियों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने तथा माल लदान मालगाड़ियों व पार्सल द्वारा माल लदान के विभिन्न बिंदुओं पर वितरित चर्चा की गई तत्पश्चात जेडआरयूसीसी, डीआयूसीसी सदस्यों व बीकानेर के प्रतिष्ठित उद्यमियों व व्यापारियों ने रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मांग रखी गयी कि गाड़ी संख्या 12403/124034 प्रयागराज जयपुर बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्रतिदिन बीकानेर वाया चूरू फतेहपुर रुट पर चलाया जाए इससे यात्रीभार बढ़ने के साथ रेलवे को भी अच्छे राजस्व की प्राप्ति होगी साथ ही इस गाड़ी को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक विस्तारित किया जाए । साथ ही बीकानेर से कालका वाया चंडीगढ़ नई रेलगाड़ी चलाई जाए क्योंकि बीकानेर से कालका चंडीगढ़ के लिए कोई सीधा रेल सम्पर्क नहीं है । तथा बीकानेर से गेवरा रोड़ के लिए द्विसाप्ताहिक गाड़ी चलाई जाए और बीकानेर मंडल द्वारा यह प्रस्ताव आई आर सी टी सी में शामिल करने हेतु मुख्यालय भिजवाया हुआ है । साथ ही बीकानेर से हरिद्वार त्रेसाप्ताहिक गाड़ी संख्या 14717/14718 को प्रतिदिन चलाते हुए इसका समय परिवर्तन किया जाए । साथ ही गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर से मदुरै को रामेश्वरम तक विस्तारित किया जाए । तथा बीकानेर से तिरुपति के मध्य नई साप्ताहिक गाड़ी चलाई जाए क्योंकि बीकानेर संभाग के 30 हजार व्यक्ति तिरुपति में कार्यरत है तथा संभाग से काफी संख्या में धार्मिक यात्रा हेतु नागरिकों का आवागमन भी रहता है । तथा बीकानेर से उदयपुर के लिए कोई सीधा रेल सम्पर्क नहीं है इसलिए बीकानेर से उदयपुर के मध्य नई रेलगाड़ी चलाई जाए । इस पर महाप्रबंधक ने शीघ्र ही सभी मांगों पर गौर कर पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष एवं डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल व अनंतवीर जैन, जयचंद लाल डागा, जयकिशन अग्रवाल, राजेश चूरा, जुगल राठी, लूणकरण सेठिया, महेश कोठारी, आज्ञाराम पेड़ीवाल, ओमप्रकाश चौधरी, विजय बाफना, महेश पेड़ीवाल आदि उपस्थित हुए ।