Trending Now












बीकानेर। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की सत्ता संघर्ष को लेकर होने जा रहे विधानसभा चुनावों की चमक बीकानेर के सट्टा बाजार में भी देखने को मिल रही है। यूपी में किसकी सरकार बनेगी इस पर आम लोगों और विशेषज्ञों की निगाहें हैं। साथ ही चुनावी सट्टा बाजार पर लोगों की निगाहे टिकी हुई है। यूपी के ताजा चुनावी माहौल में बीकानेर के सट्टा बाजार में फिलहाल भाजपा का पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि चुनावी सट्टेबाजी पूरी तरह गैर कानूनी है लेकिन फिर भी चुनावों में हर बार अरबों रूपये की सट्टेबाजी होती है। बीकानेर में फिलहाल पांच बड़े सट्टोरियों सक्रिय है जो यूपी चुनावों पर करोड़ों के दाव लगा रहे है। जानकारी में रहे कि साल २०१७ में हुए यूपी विधानसभा चुनावों में भी बीकानेर का नामी सट्टोरिया दाव हार जाने के बाद लगाईवालों के करोड़ो रूपये हड़प गया था। इससे बीकानेर के सट्टा जगत बड़ा बवाल मच गया था । फिलहाल बीकानेर सट्टा बाजार के शुरुआती रुझान के मुताबिक भाजपा यूपी की सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रहेगी। हालांकि 2017 के विधानसभा चुनावों की तरह उसे 300 से ज्यादा सीटें जीतने में इस बार कामयाबी नहीं मिलेगी, पार्टी की सीटें कम होंगी लेकिन वो सत्ता में लौटने में कामयाब हो जाएगी। सट्टा बाजार में यूपी में बीजेपी को 250 के आसपास सीटें मिलने की उम्मीद है, जो बहुमत से काफी ज्यादा और वो आसानी से सरकार बना लेंगे। मजे कि बात तो यह है कि चुनावी विश्लेषकों की तरह सट्टा बाजार भी यूपी में सपा को भाजपा का मुख्य प्रतिद्वन्दी मान रहा है। इसलिये सट्टा बाजार में फिलहाल भाजपा और सपा की हारजीत पर ही ज्यादा दाव लग रहे है। सट्टा बाजार से जुड़ी रिपोर्ट के मुताबिक 20१7 के विधानसभा चुनावों में सपा को 47 सीटें मिली थीं। इस बार ये सीटें बढक़र 100 के आसपास हो सकती हैं। वहीं कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के यूपी में 5 से 10 सीटों तक सीमित रहने की आंशका जाहिर की जा रही है। ऐसे में यूपी चुनावों के सट्टा बाजार में कांग्रेस और बसपा को लेकर ज्यादा दाव नहीं लग रहे है।

Author