Trending Now




लुधियाना/बीकानेर,लुधियाना स्थित गुरु हरगोविंद सिंह खालसा कालेज गुरुसर पंजाब में मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट सीनियर एंड मास्टर नेशनल चैम्पियनशीप सम्पन्न हुई। पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के स्टेट डायरेक्टर दिनेश बांगड़ एवं डिस्ट्रिक्ट ज्वाइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने संयुक्त रूप से बताया कि 11 से 14 मार्च को आयोजित पेनचाक सिलाट नेशनल चैम्पियनशीप में देशभर से आठ सौ से अधिक मार्शल आर्ट्स एथलीट ने भाग लिया। वहीं राजस्थान स्टेट से राजस्थान पुलिस के 16 सदस्य दल सहित कुल 45 सदस्यों की टीम ने भाग लिया। राजस्थान टीम ने 03 गोल्ड मेडल राहुल सैनी, पंकज गहलोत तथा राजस्थान पुलिस के चेना राम सेपट, 02 नेशनल सिल्वर मेडल राजस्थान पुलिस की अंजु चौधरी तथा मधुबाला एवं 13 नेशनल ब्रोंज मेडल कोमल कटारिया, शिवप्रताप जादौन, साक्षी शर्मा तथा मास्टर केटेगरी में देवेन्द्र कुमार सारस्वत बीकानेर इसी प्रकार से राजस्थान पुलिस टीम के रामधन पुनिया, विक्रम शेरावत, यशपाल गोरा, सोहन बुडानिया, मुकेश चौधरी, जगदीश, नीलम तथा घनश्याम चौधरी ने नेशनल ब्रोंज मेडल जीते। राजस्थान पुलिस टीम को स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर पुरन जाट ने प्रशिक्षण दिया वहीं राजस्थान पुलिस टीम कोच सुरेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में भाग लिया। राजस्थान स्टेट जनरल सेक्रेटरी विष्णु शर्मा ने बताया कि नेशनल चैम्पियनशीप में पुरन जाट जयपुर, विष्णु शर्मा जयपुर, अमित कुमार बहरोड़, प्रीती लाठी भीलवाड़ा तथा साक्षी शर्मा करौली नेशनल रेफरी के रूप में भाग लिया तथा पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के प्रेसीडेंट महेश कायस्थ ने टीम कोच के रुप में भाग लिया। नेशनल चैम्पियनशीप के मेडल सेरेमनी और समापन समारोह में इंडियन पेनचाक सिलाट फैडरेशन के नेशनल प्रेसीडेंट किशोर येवले तथा नेशनल डायरेक्टर जनरल मोहम्मद इकबाल द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के स्टेट डायरेक्टर दिनेश बांगड़ द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Author