
बीकानेर,मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ट्रेनिंग सेंटर फॉर डिस्एबीलिटी स्पोर्ट्स में इन दिनों दिव्यांग बच्चों की 14 वीं राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में बीकानेर की एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्था के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। संस्था की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया ने बताया कि प्रतियोगिता में रुचिका गहलोत ने दो सौ मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, डिस्कश थ्रो में गोल्ड मैडल हासिल किया, वहीं धीरज तातेड़ को चार सौ मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल मिला है। साथ ही पुलकित, नितिन सेवक, योगिता भाटी, ऋतिक रेगर ने भाग लेते हुए विभिन्न वर्गों में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चौथे- पांचवे स्थान पर रहे। मंजू गुलगुलिया ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में कोच नरेन्द्र शर्मा, संतोष कुमार एवं एसएमएस संस्था का विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने बच्चों को मेहनत करवाकर उन्हें एक नई दिशा व पहचान दिलाई है। उन्होंने बताया कि बीकानेर आगमन पर खिलाडिय़ों एवं कोच का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।