बीकानेर, बीकानेर जिले के गजनेर पैलेस झील के पास में स्थित जेठा भुट्टा पीर बाबा का सालाना 140 वां उर्स भरा ओर मेले में दिनभर बीकानेर के गणमान्यजन ओर हजारों की तादाद में जायरीनों ने मजार पर सिर झुकाकर अमन चैन की दुआएं मांगी। उर्स को लेकर गजनेर में दिनभर रौनक बनी रही।
जेठा भुट्टा दरगाह खादिम मौलाना निजामुद्दीन कुरेशी ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे से मजार पर पूर्व राज परिवार की ओर से मजार पर पहली सलमा सितारों से जड़ी चादर चढ़ाकर उर्स का आगाज हुआ। चादर गजनेर पैलेस के प्रबंधक मदन सिंह सिंह शेखावत व दरगाह खादिम कमेटी के चादर चढ़ाने के साथ उर्स की शुरूआत हुई। दरगाह कमेटी की ओर से मजार पर कुरानखानी शलातुस, सलाम फातिहाखानी अदा कर क्षेत्र मे अमन चैन बीकानेर में खुशहाली की दुआएं मांगी।
सोमवार की देर शाम तक जायरीनों के चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी रहा। इत्र-पुष्प, अगरबत्ती से महकती दरगाह में जायरीनों ने मजार पर चादर सिरनी चढ़ाकर दुआएं मांगी।
जायरीनों के लिए एचआरएच ग्रुप पैलेस होटल की तरफ से दरगाह के पास शर्बत, शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई। वहीं गजनेर के सरपंच प्रतिनिधि ओर उनकी टीम सहित टीम दिनभर जायरीनों को शीतल पेयजल उपलब्ध करवाया।
इस अवसर पर सीओ कोलायत अरविंद विश्नोई, गजनेर थानेदार धर्मेंद्र,एसआई बलवंत सिंह, गजनेर सरपंच श्रीमती गीता कुम्हार, उधोगपति पति नेमीचंद गहलोत, बीकानेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक, भाजपा वरिष्ठ अनिल पाहूजा, देश्नोक भाजपा नेत्री श्रीमतीमंती शांति देवी चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता विक्की सैनी, सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी अहमद हसन कादरी , सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद असलम रंगरेज सहित
आदि ने दरगाह के खादिम निजामुद्दीन कादरी एवं गजनेर गांव के मौलाना चिरागुद्दीन कादरी का दरगाह स्थित सांफा,माला पहनाकर ओर बीकानेर में हिंदू मुस्लिम भाईचारे और एकता से गणमान्य लोगों का बना हुआ प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। सभी ने मजार पर चादर चढाई और अकीदत के फूल पेश करते हुए शांति खुशहाली की कामना की।