Trending Now












बीकानेर,संस्कृति हमारे भारत की आत्मा है, यही हमारी ताकत भी है। सांस्कृतिक विरासत को संभालना हमारी जिम्मेदारी है। इसी भाव को समझते हुए मैट्रिक्स डांस स्टूडियो बीकानेर में एक अनूठा डांस कॉम्पीटिशन आयोजित कर रहा है। अनूठा इसलिए कि इस कॉम्पीटिशन में केवल और केवल लोक नृत्य ही प्रस्तुत किए जाएंगे। मैट्रिक्स डांस स्टूडियो के डायरेक्टर कॉरियोग्राफर शशिराज गोयल ने बताया कि स्टूडियो द्वारा भारतीय फॉक डांस पर आधारित ‘इंडियन फॉक बीट’ डांस कॉम्पीटिशन रखा गया है। इसमें 6 से 14 वर्ष तक की बेटियां देश के अलग अलग राज्यों के कल्चर को बताने वाले लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगी। इसमें राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, असम, बिहार, उड़िसा, केरल, कश्मीर, उत्तराखंड सहित देश के किसी भी राज्य के लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जा सकेगी। गोयल ने बताया कि इंडियन फॉक बीट की ब्रांड एम्बेसडर संस्कृति के लिए उम्दा कार्य कर रही मिस मूमल-2023 गरिमा विजय है। गरिमा प्रतिभागी बेटियों को प्रोत्साहित करेंगी।

Author