












बीकानेर,बीकानेर शहर के लिए गौरव का क्षण तब सामने आया, जब तुर्की के इस्तांबुल स्थित होटल इसेर डायमंड एंड कन्वेंशन सेंटर में 1 से 10 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाली एशियन सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए बीकानेर के पावरलिफ्टर रुकसाना बानो ओर राहुल जोशी का भारतीय सीनियर टीम में चयन हुआ। यह जानकारी राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के आयोजन सचिव विनोद साहू ने दी।
आशीष ओझा ने बताया इस चैंपियनशिप में लगभग 15 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें मंगोलिया, ओमान, ताइवान, लेबनान, ईरान, कजाकिस्तान, सीरिया, रूस, यूएई, उज्बेकिस्तान, फिलिपींस, जापान, मलेशिया आदि देश शामिल हैं। रुकसाना बानो +84 केजी भार वर्ग में ओर राहुल जोशी 105 केजी भार वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे
रुकसाना बानो ओर राहुल जोशी का भारतीय टीम में चयन होने पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली , आयोजन सचिव विनोद साहू , सचिव देवेंद्र साहू , कोषाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने खुशी व्यक्त करते शुभकामनाएं दी
