Trending Now












बीकानेर,विशाखापत्तनम में महिला मनोविकास के द्वारा क्रोशेट पोंचो की सबसे बड़ी प्रदर्शनी लगाई गई । इस क्रायकर्म का आयोजन महिला मनोविकास की अध्यक्षा माधवी सुरीभाटला के निर्देशन में किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि आंध्रप्रदेश की क्राफ्ट काउंसिल सेक्रेट्री रेणुका रानी ने शिरकत की। गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड से स्वप्निल डांगरीकर ने 2719 क्रोशेट पोंचों की प्रदर्शनी को वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज होने की घोषणा की। बीकानेर की भारती दैया ने दूसरी बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया और अपने ग्रुप में सर्वाधिक पोंचो बनाकर विशाखापत्तनम में अपने माता पिता रमेश दैय्या और किरण दैय्या और पुत्र रेहांश तंवर की उपस्तिथि में ये उपलब्धि अपने नाम की। भारती दैया 13 सितंबर शाम को बीकानेर स्टेशन पहुंचेगी। जहां बीकानेर के गणमान्य लोगों और परिवारजनों के द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।

Author