Trending Now




बीकानेर,जयपुर आइटी जोब फेयर में बीकानेर की कम्पनी Feel educare co. (फील एजुकेयर प्राइवेट लिमिटेड) ने रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने में सहभागी रही
कम्पनी के हैड इंजीनियर यश तंवर ने बताया कि युवाओं में आईटी सेक्टर में रूझान काफी देखने को मिला
तंवर ने बताया जोबफेयर का शुभारंभ राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा किया गया
युवाओं को एक ही छत के नीचे सभी सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराना सराहनीय क़दम रहा इससे हजारों बेरोजगार युवक-युवती को रोजगार मिलेगा
राजस्थान सरकार को ऐसे रोजगार मेले सभी संभागों के मुख्यालय स्तर पर आयोजित करने से बेरोजगारी को नियंत्रित किया जा सकता है ।
इससे प्राइवेट सेक्टर को अच्छी स्किल के योग्य युवा मिल सकेंगे
इंजीनियर यश तंवर ने कहा वर्तमान युग में आईटी सेक्टर ने देश विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है
उन्होंने बताया कि उनकी आईटी कम्पनी में भी 120 युवक-युवतीओं ने जोब के लिए अप्लाई इंटरव्यू किया है ऊर्जावान युवाओं के साथ काम को आगे बढ़ाने और समय-समय पर और युवाओं जोड़ने का लगातार प्रयास करते रहेंगे।
इससे पहले राजस्थान सरकार के जोधपुर डीजी फेस्ट में हमारी कंपनी में 110 बेरोजगार युवकों आवेदन इंटरव्यू दिया था।

Author