
बीकानेर,स्व.दिलीप कुमार थानवी चेरिटेबल फाउंडेशन एवं बीकानेर द्वारा दिनांक 2.05.25 से 4.05.25 तक आयोजित खेल एवं शिक्षा के महाकुभ का समपान रेलवे स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में हुआ । तीन दिवसीय महाकुभ में जिला बेडमिंटन, अंडर-17 क्रिकेट, स्कॉलरशिप परीक्षा एवं महिलाओं एवं लडकियों के लिए बॉक्स क्रिकेट, शतरंज, कैरम आदि में बीकानेर के लगभग 400 बच्चो एवं महिलाओं ने भाग लिया ।
समपान समारोह में मुख्य अतिथि के रूम में डॉ गुंजन सोनी, प्रधानाचार्य, एस पी मेडिकल कॉलेज, डॉ आशीष कुमार, मंडल रेल प्रबन्धक एवं डॉ सुषमा बिस्सा, पर्वतारोही द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया एवं बच्चो को शिक्षा के साथ साथ खेल एवं सामाजिक भावना रखने हेतु प्रोहत्साहित किया गया ।
अंडर 17 क्रिकेट में सादुल कल्ब ऐकेडमी, महिला बॉक्स में एवलॉन ऐकेडमी, शतरंज में अन्या सांखला, कैरम में अविका मारू एवं बेडमिंटन में दक्षए पार्थ, अभि यथार्थ, नव्या, किया, प्रिया एवं लक्ष्या आदी विजेता रहे ।
आयोजन का मुख्य आकर्षण स्कॉलरशिप परीक्षा रही, जिसमें निर्णायक की भूमिका अभिषेक नेगी एवं शिल्पा थानवी ने निभाई । इसमें कडी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान हर्षिता सोनी, द्वितीय स्थान महल वर्मा एवं तृतीय स्थान रिषभ राज ने प्राप्त किया जिन्हे क्रमशः 21000/-, 11000/- एवं 5100/- रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की गई ।
आयोजक धीरज कुमार थानवी ने बताया कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य बच्चो एवं महिलाओं को खेल एवं शिक्षा हेतु प्रोहत्साहित करना तथा साथ ही सभी मनुष्यों को एक दूसरे में मदद की भावना हेतु प्रेरित करना है । इसके साथ ही थानवी ने इस आयोजन की सफलता में विशेष सहयोगी रहे प्रेस कल्ब, बीकानेर के साथ साथ श्री यशपाल सिरोही, धीरज शर्मा, राजेन्द्र जांगिड, सागरमल, अभिषेक, रवि पुरोहित, दिनेश जोशी, योगेश व्यास, राधवेन्द्र, बालमुकुन्द, किशन, मुदित, गौरव, महेन्द्र, विकास, खुशहाली, तनुश्री आदी सभी का धन्यवाद दिया ।