Trending Now




बीकानेर,भारतीय कृषि खाद्य परिषद द्वारा लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्टेट एग्रीकल्चर कानक्लेव एंड यू पी स्टेट एग्री अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया।

गायत्री परिवार ट्रस्टी व मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टेट एग्रीकल्चर कानक्लेव एंड यू पी स्टेट एग्री अवार्ड सेरेमनी में बीकानेर की डाॅ आकृति शर्मा को प्रतिष्ठित एंटरप्रोन्यर लीडरशीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हे यह पुरस्कार युपी कृषि खाद्य परिषद चैयरमैन मुकेश सिंह व निदेशक तुषार शर्मा की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदान किया। उद्यमिता के क्षेत्र में डॉक्टर शर्मा के अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है। वर्तमान में नई दिल्ली के पूसा संस्थान में वैज्ञानिक एवं पूसा कृषि के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ आकृति शर्मा बीकानेर डुंगर कालेज के प्रिंसिपल रहे डॉ प्रेम रतन औझा की पुत्रवधू तथा सुदर्शना नगर निवासी कृषि अधिकारी राजेन्द्र शर्मा व शिक्षाविद मधुबाला शर्मा की पुत्री हैं। डॉ आकृति द्वारा देश में बीकानेर जिले का नाम रोशन करने पर गायत्री परिवार प्रबंध ट्रस्टी पवन कुमार ओझा, ट्रस्टी देवेन्द्र सारस्वत, करनीदान चौधरी, कुटुंब प्रबोधन गतिविधि विभाग प्रमुख अशोक वशिष्ठ तथा शोभा सारस्वत ने प्रसन्नता जताई है।

Author