Trending Now




बीकानेर, मोटी दमन स्थित वात्सल्य स्कूल मगरवाड़ा में दो दिवसीय चौथी वेस्ट जोन पेनचाक सिलाट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।

आयोजन सचिव एलेक्जेंडर फिलिया थाॅमस ने बताया कि चैम्पियनशिप में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा राज्य सहित दमन दीव दादरा नगर हवेली कुल सात स्टेट युनिट के 250 से अधिक सिलाट खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैम्पियनशिप में सिंगा, मेकन, प्री-टीन, सब-जुनियर, जुनियर तथा सीनियर वर्ग के मेल फिमेल खिलाड़ियों ने टेंडिग, टंगल, गांडा, रेगु एंड सोलो इवेंट्स में अपने कौशल का प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किये। जिसमें ओवर ओल फर्स्ट ट्राॅफी महाराष्ट्र स्टेट, सेकंड ट्राॅफी राजस्थान तथा थर्ड ट्राॅफी दमन दीव ने जीती।
डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर के जोइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि वेस्ट जोन पेनचाक सिलाट चैम्पियनशिप में बीकानेर जिले से 12 सदस्यी दल ने भाग लिया जिसमें सभी खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु व भार वर्ग में 03 गोल्ड, 07 सिल्वर तथा 06 ब्रोंज मेडल सहित 16 मेडल जीतकर बीकानेर जिले का नाम रोशन किया है। जिसके लिए पेनचाक सिलाट राजस्थान स्टेट ट्रेजरार देवेन्द्र सारस्वत, डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट पुरुषोत्तम ओझा, विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित, डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन प्रेसीडेंट सीए सुधीश शर्मा, भाजपा खेल सहसंयोजिका शोभा सारस्वत ने प्रसन्नता जताई तथा इंडियन पेनचाक सिलाट फैडरेशन के नेशनल प्रेसीडेंट किशोर प्रकाश येवले, दमन दीव एलेक्जेंडर थाॅमस, पेनचाक सिलाट राजस्थान स्टेट चैयरमैन दिनेश बांगड़, प्रेसीडेंट महेश कायथ, जनरल सेक्रेटरी पुरनमल जाट तथा वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी कोच एंड ट्रेनर का आभार व्यक्त किया।

*इन्होनें जीते मैडल*

03 गोल्ड मेडल – प्रीति स्वामी, गायत्री चौधरी व भारत गांधी
07 सिल्वर मेडल – उर्मिला तरड़, अन्नु कुमावत, डिंपल कंवर राठौड़, राजश्री सोनी, तरुण लोयल, अभिलाष मेघवाल, भारत गांधी
06 ब्रोंज मेडल – हिमांशु सारस्वत (टेंडिंग, गांडा, सोलो इवेंट), दिपांशु स्वामी, अभिलाष मेघवाल, निकिता गहलोत

Author