
बीकानेर,बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के मोबाईल ऐप लांचिग सेरेमनी समारोह में बोलते हुवे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ.अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए आमजन को राहत दी जाए। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा इस दिशा में बेहतरीन पहल की गई है।
डॉ. चतुर्वेदी ने बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा तैयार रेलवे क्रॉसिंग मोबाइल ऐप, बीकोनर ट्रेड एक्सपो जॉब पोर्टल तथा वेवसाइट के लोकार्पण समारोह के दौरान यह बात कही।
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग ऐप से आमजन की समय, ऊर्जा और धन की अनावश्यक खपत कम होगी। वे घर बैठे रेलवे फाटक के बंद अथवा खुले होने की जानकारी हासिल कर, अपना रूट निर्धारित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जॉब पोर्टल के माध्यम से व्यापार मंडल ने एम्प्लॉयर और जॉब सीकर को एक मंच दिया है। इससे दोनों पक्षों को लाभ होगा। एम्प्लॉयर को दक्ष एम्पलाई तथा युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
वित्त आयोग अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में जॉब बढ़ाने की दिशा में काम किया है। उन्होंने मेक इन इंडिया का नारा दिया, जिससे देश की प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिला। इस पहल ने आज दुनिया में भारत को नई पहचान दी है। उन्होंने केन्द्र सरकार की माइक्रो फाइनेंसिंग और स्टार्टअप के बारे में बताया
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि हमें ट्रंप टेरिफ का जवाब स्वदेशी के प्रोत्साहन से देना होगा। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए छोटे-छोटे और सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि आज देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन्हें समन्वित रूप से आगे आने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत के रक्षा प्रबंधन का लोहा माना। इसने भारत का मस्तिष्क गर्व से ऊंचा किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार भी इसी दिशा में काम कर रही है। राज्य सरकार द्वारा पांच वर्षों में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निजी क्षेत्र में भी रोजगार की दिशा में कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के प्रयास इस दिशा में सकारात्मक साबित होंगे।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के यह प्रयास युवाओं के बेहतर भविष्य की राह तय करेंगे। रेलवे क्रॉसिंग मोबाइल ऐप भी आमजन को कुछ हद तक राहत देगा। उन्होंने कहा कि रेलवे फाटकों की समस्या के समाधान के लिए सरकार पूर्णतया गंभीर है तथा इस दिषा में प्रभावी कार्यवाही जारी है। सरकार के इसी कार्यकाल में इस समस्या के स्थाई समाधान के प्रयास किए जाएंगे।
संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा किए गए सभी प्रयास राहत देने वाले हैं। युवाओं को जॉब पोर्टल का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। रेलवे फाटकों की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन स्तर पर अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी।
महानिरीक्षक पुलिस हेमंत शर्मा ने कहा कि बेहतर रोजगार आज के युवाओं की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस समस्या के समाधान के लिए किए गए प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा सामाजिक सरोकारों की दिशा में किए गए कार्यों का समाज को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने स्वागत उद्बोधन दिया व सभी ऐप्स, पोर्टल और वेबसाइट्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग ऐप प्रातः 6 से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। इसे अत्याधुनिक तकनीक के आधार पर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से कोटगेट और सांखला फाटक बंद अथवा खुला होने की जानकारी शहरवासी घर बैठे ले सकेंगें। उन्होंने बीकानेर के व्यापारिक परिदृश्य पर बात रखी और मंडल द्वारा आगामी दिनों में होने वाले ट्रेड एक्सपो के बारे में बताया।
सचिव संजय जैन सांड ने अपने उद्बोधन में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की गतिविधियों के बारे में बताया ऐप की उपयोगिता एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला साथ ही बीकानेर के आमजन की सुविधा के लिए बनाऐं गए इस ऐप को ज्यादा से ज्यादा इन्स्टॉल करने व उपयोग की आदत डालने का आग्रह किया। विशेष आमंत्रित सदस्य विजय बाफना ने वित्त आयोग अध्यक्ष के सार्वजनिक जीवन पर प्रकाश डाला। दर्शन जैन सांड ने बताया कि बीकानेर ट्रेड एक्सपो 18 से 21 दिसम्बर 2025 को पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित होगा, इसमें शॉपिंग, फन, फूड व एंटरटेनमेंट रहेगा।
इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गणेश वंदना कथक नृत्यांगना वीणा जोशी एवं उनकी टीम ने किया व स्वागत प्रस्तुति राजस्थान नृत्यांगना नव्य भटनागर ने दी। पश्चात अतिथियों का स्वागत व्यापार मण्डल के प्रेम शंकर जोशी, इमरान राठौड, जनक प्रकाश हर्ष, सुशील यादव, किशन लोहिया, शांति लाल कोचर, हरिओम पुरोहित, रविन्द्र शर्मा, शंकर लाल अग्रवाल, परविन्द्र सिंह राठौड़, कमल बोथरा, वेद प्रकाश अग्रवाल, सुभाष मित्तल, रिद्धकरण सेठिया, तरूण गुरैजा, तौलाराम चाण्डक, संदीप बुडानिया, मेघाराम गोदारा, दामोदार माहेश्वरी, रामदयाल सारण, भंवर सिंह राजपुरोहित, मनोज सोलंकी, कार्यकारिणी सदस्यो एवं पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा और रविन्द्र हर्ष ने किया।
इस दौरान सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व महापौर नारायण चौपडा, दीपक पारीक, बसंत नौलखा, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, विमला डुकवाल, राजीव माथुर, जितेंद्र कोचर, जयचंद सेठिया, सुरेन्द्र डागा, अनिल चांडक, नमन नाहटा, मालचंद बैगानी, वीणा सौपा, बालचंद थिराणी, श्रीराम सिंघी, ओम प्रकाश करनाणी, रघुवीर झंवर, पुखराज दुग्गड, नवरतन बोथरा, राम अरोड़ा, इंद्रचंद मालु, सुरेश गुप्ता, रतन सोमाणी, सुनील सारडा, रोहित पटवा, सुरेश पेडिवाल, भतमाल पेड़ीवाल, राजु मेहरा, कुलदीप रंगा, सौहेल भाटी, राधे कृष्ण, मोहित सहित विभिन्न क्षेत्रों के मौजीज लोग मौजूद रहे।