बीकानेर,बीकानेर विचार मंच की ओर से रविवार को पीबीएम के कैंसर अस्पताल सेमिनार हॉल में नर्सिंग कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चुनौतीपूर्ण समय में डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों ने बेहतरीन कार्य करते हुए मानवता की सेवा की। उन्होंने कहा कि ऐसे फ्रंट लाइन वर्कर्स का सम्मान करना अच्छी परंपरा है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि पीड़ित मानवता के सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। यह बीकानेर की परंपरा रही है। युवा पीढ़ी को इससे सीख लेनी चाहिए।
महासंघ लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रकाश टाक ने कहा कि कार्मिकों की सभी मांगों को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत तक पहुंचाया जाएगा और इसके लिए पुख्ता पैरवी की जाएगी।
बीकानेर विकास मंच के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक बनवारी शर्मा ने बताया कि मुसीबत के समय में समाज की सेवा करने वाले नर्सिंग कर्मियों का सम्मान करना समाज का दायित्व है।
इस दौरान शब्बीर अहमद, अनिल व्यास और सुनीता गौड़ भी बतौर अतिथि मौजूद रहे।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद सलीम ने बीकानेर विचार मंच की इस पहल को अनुकरणीय बताया। नर्सिंग कॉलेज के अब्दुल वाहिद ने आभार जताया। इस दौरान सतीश कुमार, ओम सिंह गहलोत, रमजान तंवर, शाहनवाज भाटी, राजेंद्र चौहान, संतोष कंवर, अनीता फ्लोरेंस, रमेश तिवाड़ी, राजेंद्र बेनीवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।