
हनुमानगढ़। जिले के गोगामेड़ी थाना पुलिस ने निकटवर्ती गांव दीपलाना की रोही में अवैध शराब की सूचना मिलने पर की गई कार्रवाई में 240 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्ता किया गया है। गोगामेड़ी थाना के हैड कॉन्सटेबल दुन्नीराम ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने पालाराम छिम्पा व एक अन्य को 240 पव्वे अवैध देशी शराब से साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरईएक्स एक्ट की धारा 19/54 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।