
बीकानेर,बीकानेर थिएटर फेस्टिवल को लेकर तैयारियां परवान पर है। अलग-अलग रंगमंचों को नाटकों के मंचन के लिए तैयार किया जा रहा है। शुक्रवार को शहर में होलाष्टक के साथ होली की मस्ती शुरू होगी, तो दूसरी ओर रंगकर्मी रंगमंच पर अपनी कला के विभिन्न रंग बिखेंगे। फेस्टिवल में शामिल होने के लिए कलाकार बीकानेर पहुंचने लगे हैं। इससे पूर्व 7 मार्च की शाम को टीएम ऑडिटोरियम में लोक संगीत संध्या में चंग पर धमाली की मस्ती छाएगी। अगले दिन आठ मार्च को सुबह हंसा गेस्ट में थिएटर फेस्टिवल का विधिवत शुभारंभ होगा। आयोजन को लेकर कमेटियां गठित की गई है। इसमें संरक्षक मंडल बनाया गया है। आयोजन से जुड़े टोडरमल लालाणी ने बताया कि बीकानेर के कला अनुरागी लोगों ने आगे आकर सहयोग करने का जिम्मा लिया है। शहर के ख्यातनाम उद्यमी संरक्षक मंडल के सदस्य बने है। इसमें शिवरतन अग्रवाल, टोरमल लालाणी, डॉ.पीएस वोहरा, हेमंत डागा, हंशराज डागा, जतन दुगड़, महावीर रांका, गणेश बोथरा, जयचंद लाल डागा, विजय सिंह डागा, बसंत नौलखा और मधुसुदन अग्रवाल शामिल है। वहीं जनसम्पर्क विभाग बीकानेर के उप निदेशक हरिशंकर आचार्य, संजय पुरोहित, गोपाल जोशी, राजेन्द्र जोशी भी इस फेस्टिवल को लेकर अहम भागीदारी अदा कर रहे हैं।
वरिष्ठ रंगकर्मी कमल अनुरागी ने बताया कि यह थिएटर फेस्टिवल रंगकर्मी राजेन्द्र गुप्ता को समर्पित किया जा रहा है। यह फेस्टिवल जिला कलेक्टर, जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण, बीकानेर आयुक्त, उत्तर पश्चिम रेलवे के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। वहीं अनुराग कला केन्द्र, विरासत संवर्धन संस्थान, हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट, होटल मिलेनियम, और सेठ तोलाराम बाफना अकादमी भी इसके अहम सहयोगी है। आयोजन को लेकर रंगकर्मी प्रदीप भटनागर ने नगर के रंगकर्मियों को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी हैं। इनमें दिलीप सिंह भाटी, अभिषेक आचार्य, विपिन पुरोहित, भरतराज पुरोहित, सुरेश बिस्सा, आभा शंकर, सुरेश पाईवाल, आमिर हुसैन, काननाथ गोदारा, रामसहाय हर्ष, रोहित बोड़ा आदि को जिम्मेदारी दी गई है।
आयोजन से जुड़े परमजीत बोहरा ने बताया कि मास्टर क्लास बाफना एकेडमी में लगाई जाएगी। इसमें लाइटिंग, एक्टिंग और कथा गायन शैली का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर क्लास के प्रशिक्षक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय स्नातक अजय कुमार, अरुण व्यास, स्वाति होंगे। वहीं इसके कॉडिनेटर दिल्ली के अमित तिवाड़ी होंगे।
*दिल्ली के कलाकार करेंगे नुक्कड़ नाटक…*
आयोजन से जुड़े जतिन दुग्गड़ ने बताया कि बीकानेर थिएटर फेस्टिवल में अनुराग कला केंद्र की प्रस्तुति ‘दुलारी बाई’ दिवंगत ओम सोनी को समर्पित किया जाएगा। इसमें ख्यातनाम अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता और वरिष्ठ अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी शामिल होंगी। वहीं होटल मिलेनियम में 10 मार्च को नानक हिंदुस्तानी निर्मोही नाट्य सम्मान होगा। रंगकर्मी सनील जोशी ने बताया कि अलग-अलग सामाजिक विषयों पर शहर के विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ नाटकों का मंचन रंगकर्मी अमित तिवाड़ी के निर्देशन में दिल्ली के कलाकार करेंगे। वहीं एकल नाटक में जम्मू के लक्की गुप्ता अपनी प्रस्तुतियां स्कूलों में देंगे।
यहां होगा नाटकों का मंचन
प्रत्येक दिन चार नाटकों का मंचन होगा। यह नाटक टीएम ऑडिटोरियम, टाउन हॉल, रविन्द्र रंगमंच में मंचित होंगे। पहले दिन ‘शिकस्ता’ नाटक से फेस्टिवल का आगाज होगा और ‘हम दोनों’ से इसका समापन 12 मार्च को होगा।