
बीकानेर,बीकानेर थिएटर फेस्टिवल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। फेस्टिवल के दौरान बीकानेर के मंचों पर एक से एक बेहतरीन और बहुरंगी नाटक देखने को मिलेंगे। राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित, भारतेन्दु नाट्य अकादमी के पूर्व निदेशक सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक ‘शिकस्ता’ के साथ आठ मार्च को फेस्टिवल का विधिवत रूप से शुभारंभ होगा। वहीं दिनेश ठाकुर लिखित नाटक ‘हम दोनों’ के मंचन के साथ 12 मार्च को फेस्टिवल का समापन होगा। इससे पूर्व सात मार्च को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के सहयोग से लोक संगीत संध्या टीएम ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी।
देश के ख्यातनाम रंग निर्देशकों के नाटक होंगे मंचित
आयोजन से जुड़े हंसराज डागा ने बताया कि थिएटर फेस्टिवल में कई रंगकर्मी, निर्देशकों और लेखकों के नाटक शामिल होंगे। आयोजन से जुड़े परमजीत बोहरा ने बताया फेस्टिवल में लेखक, अभिनेता दिवंगत दिनेश ठाकुर के नाटक का मंचन अभिनेत्री प्रीता माथुर के निर्देशन में देखने को मिलेगा। आयोजन से जुड़े टोडरमल लालाणी ने बताया कि इनके अलावा भी कई ख्यातमना निर्देशकों और लेखकों के नाटक इसमें शामिल किए गए हैं।
रंगकर्मी कमल अनुरागी ने बताया कि फेस्टिवल में लाइटिंग, एक्टिंग और लोक कथा गायन शैली की मास्टर क्लास भी लगाई जाएगी। यह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय स्नातक अजय कुमार, अरुण व्यास, स्वाति व्यास के निर्देशन में चलेगी। मास्टर क्लास के कॉडिनेटर दिल्ली के प्रतिभावान युवा रंगकर्मी अमित तिवाड़ी होंगे, जिनके निर्देशन में बीकानेर के विभिन्न स्थनों पर दिल्ली के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटकों की दमदार प्रस्तुति दी जाएगी।
रंगकर्मी सुनील जोशी ने बताया कि जरिए देश भर के कलाप्रेमी बीकानेर की संस्कृति से रूबरू होंगे। फेस्टिवल में भाग लेने के लिए बीकानेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर तथा मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, जबलपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, असम, शिमला से पधारे कलाकारों द्वारा नाट्य प्रस्तुतियां दी जाएगी।
यह निभा रहे भागीदारी…
आयोजन समिति के जतिन दुग्गड़ ने बताया कि थिएटर फेस्टिवल को लेकर जिला प्रशासन, अनुराग कला केन्द्र, विरासत संवर्द्धन संस्थान, श्री तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट, होटल मिलेनियम और सेठ तोलाराम बाफना अकादमी इसमें अहम भागीदारी निभा रहे हैं। समारोह का मुख्य कार्यक्रम स्थल हंशा गेस्ट हाउस होगा। जहां पर आठ मार्च को सुबह विधवित रूप से उद्घाटन होगा।