Trending Now












बीकानेर,बीकानेर में तकनीकी शिक्षा का भविष्य गर्त मे है – राजनेताओ का हस्तक्षेप -जाति वाद का चरमोत्कर्ष – पूर्व प्राचार्यो के गबन, घोटाले – शैक्षणिक कर्मचारियो की फर्जी नियुक्तियां – की समस्या आज विकराल स्वरूप धारण किये हुए है – ईसीबी व सीईटी कोलेज की दयनीय स्थिति को नजरअंदाज करते हुए बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का गठन ने इस समस्या को ओर अधिक जटिल कर दिया – शैक्षणिक कर्मचारियो की फर्जी फौज – जाति वाद के गुटो मे बिखरी ईसीबी व सीईटी – एम पुनिया पूर्व प्राचार्य ने जो फर्जीवाड़े का जो बीज बोया था, वह आज बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए विनाश का कारण बन रहा है – छात्रो के आन्दोलन के पीछे किसका हाथ है ये किसी से छिपा नही है – कुलपति के द्वारा बीटीयू मे सुधार करने की इच्छा शक्ति के आगे एम पी पुनिया पूर्व प्राचार्य का जातिवादी वटवृक्ष आगे आ जाता है – – रही सही कसर कबीना मन्त्री के कारिंदे कर रहे है – पिछले कुछ माह पूर्व से ईसीबी को बीटीयू का संघटक कोलेज बनाये जाने की कार्यवाही के तहत शैक्षणिक कर्मचारियो के शैक्षणिक दस्तावेजो व अनुभव प्रमाण पत्र की जांच – कमेटी द्वारा किये जाने से भयभीत फर्जी शैक्षणिक कर्मचारियो ने -“विद्यार्थी ” को ही हथियार बना कर “विद्यार्थी” का ही भविष्य संकट मे ड़ालने का षड्यंत्र रच डाला – विद्या – की अर्थी निकालने वाले ये भुल गये कि आने वाला समय किसी को माफ नही करेगा -एडवोकेट सुरेश गोस्वामी

Author