Trending Now












बीकानेर, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में 74वां गणतन्त्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर माननीय कुलपति महोदय प्रो. अंबरीष शरण विद्यार्थी ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन किया। गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. विधार्थी ने संविधान का महत्व बताया कि यह भारत के प्राचीनतम अस्तित्व को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें वसुधैव कुटुंबकम की भावना झलकती है। हम सभी को संविधान द्वारा प्रदत अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों की भी अनुपालना करनी चाहिये। हम सभी को कर्तव्य बनता है हम अपने अधिकारों को इस तरह से उपयोग में लाये कि दुसरों को इससे नुकसान ना पहुचे। हमें सह-अस्तित्व की भावना को बनाये रखना है एवं अपनी सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करना है। संविधान की भावना को विद्यार्थियों में समाहित करने हेतु महामहिम कुलाघिपति एवं राज्यपाल के नेतृत्व में संपूर्ण राजस्थान के विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क का निर्माण किया जा रहा है। कुलपति महोदय के अभिभाषण के उपरांत विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। नाटक के माध्यम से समाज में महिलाओं को लेकर किये जा रहे भेदभाव को बताया एवं इसको समाप्त करने, समानता का अधिकार प्रदान करने एवं महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन डा. हेम आहुजा एवं डा. अनु शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़े अधिकारीगण, शैक्षणिक व शैक्षणिक स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।

Author