Trending Now












बीकानेर,बीकानेर के पायोनियर्स व हिमालय परिवार के सदस्यों का 12 सदस्यीय दल थाइलैंड-बैंकाक, सिंगापुर मलेशिया-क्वालालांपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर, छिपे इतिहास की जानकारी प्राप्त कर आज बीकानेर लौटा । आर के शर्मा ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस ने 21 अक्टूबर 1943 को स्वतंत्र भारत देश की स्थापना की थी और इसी जगह पर तिरंगा झंडा लहरा कर अस्थाई सरकार का गठन किया था। दल के सदस्यों ने वहां पर 81वां इंडियन नेशनल आर्मी की वार्षिक स्थापना दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ उन दो लाख से अधिक भारतवासियों को भी श्रद्धांजलि दी जिन्होंने रेल लाइन बिछाते समय अपनी जान गंवाई । डा. सुषमा बिस्सा व नरेश अग्रवाल ने बताया कि दल ने मेरी सेंड सुभाष बॉस मेमोरियम पर पुष्पांजलि अर्पित की।क्वॉलालाम्पुर में सुभाष मेमोरीयल फाउंडेशन के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया ।

Author