Trending Now

 

 

 

बीकानेर,राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जयपुर में आयोजित हो रहीं अंडर 19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर ने  क्वार्टर फ़ाइनल में कोटा को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।  जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि बीकानेर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बीकानेर के सचिन सैन  रोहित सीगड़ व गुरमान सिंह ने क्षेत्ररक्षण के फैसले को सही साबित करते हुए कोटा की टीम को अपनी  घातक गेंदबाजी से 79 पर ही ऑल आउट कर दिया। बीकानेर के रोहित सीगड़ और सचिन सैन ने 3-3 और गुरमांन सिंह ने 2 विकेट लिए। बीकानेर ने निर्धारित लक्ष्य को टीम के कप्तान  सचिन लखेसर के शानदार नाबाद 51 रनो की बदौलत 8.5 ओवर में ही 1 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।सचिन लखेसर ने  अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। सेमीफाइनल मुक़ाबला कल खेला जाएगा। बीकानेर की इस जीत पर बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों ने  प्रसन्नता जताई।

Author