Trending Now












बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से शिक्षको की समस्याओं के निस्तारण करवाने की मांग को लेकर चलाये जा रहे शिक्षा बचाओ कार्यक्रम अन्तर्गत 28 सितंबर गुरुवार को प्रान्त व्यापी आव्हान के तहत 11 सूत्रीय मांगो को लेकर आन्दोलन के क्रम में जयपुर पर शिक्षा बचाओ महापंचायत का आयोजन सूरज मैदान जयपुर में सुबह 10 बजे से किया गया है।
अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य व प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि प्रत्येक स्तर पर आंदोलन के बाद भी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में की गई घोषणाओं को पूर्ण नही कर पाई है जिससे शिक्षको में आक्रोश है।संगठन ने शिक्षकों की मोंगों को पूर्ण करने के लिए सरकार द्वारा किये अपने वचन सरकार को याद आयें इसलिए शिक्षक महा पचायत के माध्यम से जगाने का प्रयास कर रहा है कि समय रहते वादे क्रियान्विति करे।
संगठन के जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण करने, वेतन विसंगतियों को निवारण करने, नित नए अव्यवहारिक आदेशों पर रोक लगाने, गैर शैक्षिक कार्यों पर रोक लगाने, विधानसभा के बजट सत्र में की गयी घोषणाओं की कियान्विति हुबहु करवाने सभी सवंग की बकाया डीपीसी करवाने, उपप्राचार्य पद पर 50 प्रतिशत सीधी भर्ती करने, गैर शैक्षणिक कार्यो पर रोक लगाने, एक वर्ष के न्यून परीक्षा परिणाम में शिथिलन देने, खेमराज कमेटी रिपोट अनुसार निर्णय करवाने, शिक्षा बोर्ड का गठन करने अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों में विभद नहीं करने बकाया रिक्त पदो को भरने, शारीरिक शिक्षकों के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याता व द्वितीय श्रेणी पद सृजन करने, माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न लागू करने, नोशनल लाभ प्रकरणो का एक समान निस्तारण करवाने,पाते वेतन शिक्षको की पदोन्नति का निर्णय करने,समायोजन करने,सहायक कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था करवाने, आदि की माँग की गयी।
जिलाध्यक्ष मोहनलाल भादू ने बताया कि बीकानेर जिले के शिक्षक बस,ट्रेन तथा मिनी बस सहित निजी साधनों से बुधवार को रात्रि में रवाना हुए

Author