
बीकानेर, खेल और राष्ट्रभक्ति के प्रेरणादूत मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में बीकानेर ताइक्वांडो द्वारा मनाई गई।
ताईक्वांडो प्रशिक्षक धनंजय सारस्वत ने बताया कि मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस को देश भर में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। राजस्थान ताईक्वांडो के स्टेट जनरल सेक्रेटरी सज्जाद खान के निर्देशानुसार आज बीकानेर ताइक्वांडो द्वारा पुरानी गिन्नानी स्थित वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी में पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेन्द्र सारस्वत ने की। विशिष्ट अतिथि के वी क्लासेज के गिरधर तंवर एवं आज्ञाराम ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला। कोच हिमांशु सारस्वत द्वारा नियमित प्रशिक्षण के महत्व को बताया। एकेडमी के खिलाड़ियों द्वारा मैत्री मैच खेले गये और आपस गले लगकर खेल भावना को आत्मसात किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व सभी खिलाड़ियों द्वारा मेजर ध्यानचंद जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके गुणों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। ताईक्वांडो कोच चित्रा स्वामी ने आभार व्यक्त किया।