Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने 19 पुलिस निरीक्षकों सहित कुल 26 पुलिस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी है। इनमें अधिकतर हाल ही में पदोन्नत होकर पुलिस निरीक्षक बने अफसर हैं। सीआई विक्रम तिवाड़ी को जयनारायण व्यास कॉलोनी, सुरेंद्र पचार को सदर, दिगपाल सिंह को बीछवाल, राकेश स्वामी को गजनेर, चंद्रजीत सिंह भाटी को रणजीतपुरा, सुमन शेखावत को देशनोक, जसवीर कुमार को कोलायत, भोलाराम को कालू, सुषमा कुमारी को नापासर, धीरेन्द्र सिंह को कोटगेट, विश्वजीत सिंह को डीएसटी प्रभारी, समरवीर को पूगल, नवनीत सिंह को छत्तरगढ़, राजीव रॉयल को पांचू, परमेश्वर सुथार को गंगाशहर, आलोक सिंह को जसरासर, विशू शर्मा को महिला थाना का थानाधिकारी लगाया गया है। वहीं गोविंद सिंह चारण को बीछवाल से डीएसबी प्रभारी लगाया गया है। इसके अतिरिक्त महेश कुमार शिल्ला को दंतौर थानाधिकारी लगाया है। इसके अतिरिक्त सब इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह को लूणकरणसर, जेठाराम को छत्तरगढ़ की आरडी 465 चौकी, लक्ष्मण सिंह जांगिड़ को जेएनवीसी, हंसराज को सदर, रामकेश को सदर, रतनलाल को श्रीडूंगरगढ़ व मोहनलाल को अपराध शाखा में पोस्टिंग दी गई है। बता दें कि परमेश्वर सुथार ने गंगाशहर में पोस्टिंग के साथ ही हैट्रिक कर ली है। वे तीसरी बार गंगाशहर थानाधिकारी लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त धीरेन्द्र सिंह भी वापिस शहर में लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि एक सूची अभी और जारी होगी। शहर व ग्रामीण के कुछ थानों का निर्णय होना अभी बाकी बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कुछ पदोन्नत पुलिस निरीक्षकों की पोस्टिंग भी अभी बाकी है।

Author