
बीकानेर,राजस्थान सिन्धी मुस्लिम महासभा बीकानेर के प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक गुलजार समा ने बताया कि बीकानेर सिन्धी मुस्लिम महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह आज टाऊन हॉल में हुआ कार्यक्रम प्रभारी मोहम्मद शरीफ समेजा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब सतार खान बी एस एफ कमांडेंट ने की तथा मुख्य अतिथि जनाब सालेह मोहम्मद साहब पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार ने की विशिष्ट अतिथि एडवोकेट जनाब रिडमल खान , मोहम्मद सदीक सफर थे ।
प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम के सह संयोजक इमरान खान पवांर ने बताया कि सिंधी सिपाही समाज के सैकंडरी/ सीनियर के प्रतिभावान छात्र छात्राएं जिन्होंने सत्र 2024/25 में 80%, ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट में 70%, व गत तीन साल में राजकीय सेवा में नियुक्त हुए एवं खिलाड़ी आदि प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।
प्रतिभा सम्मान समारोह के सरंक्षक मईनुदीन कोहरी ने बताया कि सम्मान समारोह के प्रति समाज की प्रतिभाओं में काफी उत्साह था कोहरी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों की 168 मेघावी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एडवोकेट जनाब कुँ नयाज मोहम्मद पडिहार ने कुरआन की तिलावत से किया राजस्थान सिन्धी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद सलीम सोढ़ा , मोहम्मद शरीफ समेजा मईनुदीन कोहरी ने अतिथियों का स्वागत सम्मान शॉल व साफ़ा पहना कर किया तथा बीकानेर समाज की ओर से 21 किलो फूलों की माला से समाज के गणमान्य लोगों ने सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सतार खान साहब , रिडमल खान , मईनुदीन कोहरी, मोहम्मद शरीफ समेजा, महबूब जी पडिहार हाजी सदीक सफर, जावेद पडिहार ने प्रतिभा सम्मान समारोह में आई प्रतिभाओ को मोटिवेट करने पर विचार व्यक्त किए ।
*मुख्य अतिथि जनाब सालेह मोहम्मद साहब ने प्रतिभाओं को सम्मानित करने के बाद खचाखच भरे टाऊन हॉल में प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि” शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वही धाडेगा ” आपने कहा कि समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया जाए तभी हमें राष्ट्र स्तर मान सम्मान , आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे तथा हम अपने अधिकारों के प्रति सजग रहेंगे । पूर्व मंत्री ने अपने कार्यकाल में शिक्षा क्षेत्र में किए कार्यों से भी अवगत कराया ।
राजस्थान सिन्धी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सलीम सोढ़ा साहब ने सभी आगंतुकों व समाज की प्रतिभाओं को धन्यवाद दिया तथा समाज की गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया ।
कार्यक्रम में समाज के हाजी महफूज खान , इकबाल समेजा, नेमत अली ,सतार जी जोईया, अयूब जी सोढ़ा ,कायमदीन पडिहार,मोहम्मद सलीम कल्लर हाजी मुश्ताक जी पंवार, सतार कोहरी,मुश्ताक समेजा सलवीर समेजा,मोंटू सोढ़ा, फ़रमान कोहरी,फ़िरदोष टावरी ,मोहसिन भुट्टा, शहज़ाद भुट्टा, सलीम शम्मा , एडवोकेट मेंहदी हसन, फिरोज सम्मा आदि लोगों ने तथा सुदूर गांवों खाजूवाला, सत्तासर, सियासर , पूगल ,दंतौर ,कोलायत आदि से आए लोगों ने भागीदारी की ।
कार्यक्रम का सफल संचालन जनाब नईम अहमद सम्मां.ने किया।












