बीकानेर,आज बीकानेर राउण्ड टेबल द्वारा निर्मित 2 कक्षा कक्षों का उदघाटन करा गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मैं एसएचओ महेंद्रदत्त शर्मा व सरपंच शिव लाल जी रहे।चैयरमेन यश चण्डक ने बताया कि पूर्व में भी वह अपनी इस संस्था के माध्यम से राजकीय विद्यालयों में 22 कक्षा कक्षों का निर्माण व 25 से अधिक स्कूलों को विद्यार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर दे चुके है। इसी कड़ी में इस बार रा.उ.मा. विद्यालय हुसंगसार में 2 कक्षाओं का निर्माण करवाया है जो कि लगभग 1000 वर्ग फीट का निर्माण है। जिनका निर्माण कार्य 3 महिने से भी कम की अवधि में किया गया है। कक्षा कक्षों के साथ विद्यालय को विद्यार्थियों के बैठने हेतु गलीचे भी उपलब्ध करवाए गए हैं, ताकि शाला के विद्यार्थियों के लिए भौतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं होने पाए। इस मौके पर बीकानेर राउंड टेबल संस्था के पूर्व चेयरमैन अतुल डूडी ने सभी को संबोधित करते हुए बताया की संस्था द्वारा बीकानेर के तीन राजकीय विद्यालयों में शौचालय का निर्माण तथा पिछले 2 वर्षों से विद्यार्थियों के बैठने के लिए लगातार कारपेट मैट देने का कार्य निरन्तर चल रहा है।सेक्रेटरी नीतेश दफ़्तरी और कोषाध्यक्ष अभिषेक कोठारी ने बताया कि बीकानेर राउण्ड टेबल, राउण्ड टेबल इंडिया ट्रस्ट, व साफी ने रा.उ.मा. विद्यालय हुसंगसार में 2 कक्षाओं के संयुक्त तत्वावधान में निमार्ण कार्य करवाया है।
प्रोजेक्ट कन्वेयर अनिरूद्ध गोयल व अंकित मित्तल ने बताया कि संस्था के आगामी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कलेक्टर सर से बात चल रही है और अगर UIT जगह देता है तो जल्द ही एक पूरा नया स्कूल बीकानेर राउंड टेबल द्वारा बनवाया जाएगा जिसके लिये कलेक्टर सर पूरा सपोर्ट कर रहे हैं । इसके साथ साथ स्मार्ट टीवी भी विद्यालायों के लिये दिये जाएँगे ।
अभिषेक अरोड़ा व राहुल अग्रवाल ने शाला की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शर्मिला जी के सहयोग और प्रोजेक्ट के प्रति समर्पण की भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके द्वारा स्कूल मैं कराए डेवलपमेंट की भी सभी ने तलिया बजकर अभिवादन करा ।
इस मौके पर राउंड टेबल की श्रीमती पूजा कोठारी भी उपस्थित रही जिन्होंने समस्त स्टाफ और गाँव वालों द्वारा दिये गये मान सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह प्रोजेक्ट समस्त मेंम्बरर्स के सम्मलित प्रयासों का फल है जो की हमारे मेंटॉर दीपक अग्रवाल और प्रशांत रामपुरिया के तत्वधान मै पूरा कराया गया।
प्रधानअध्यापिका शर्मिला जी राउण्ड टेबल के इन प्रयासों की सराहना की और कहा कि राउण्ड टेबल बीकानेर ही नहीं पूरे राजस्थान व भारत में ऐसे नेक कार्य कर रही है। इससे लाखों बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है व ऐसा करने से कही न कही यह एक वरदान के रूप मैं है समस्त शाला स्टाफ ने बीकानेर राउंड टेबल संस्था का हार्दिक आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया की स्कूल के समस्त स्टाफ, मोहल्ले के सम्मानित नागरिकों व कार्यक्रम संचालको जिन्होंने सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न करवाया है ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व्यवसाई जय सेठिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमसी अध्यक्ष भँवर लाल जी व दिलीप साँखला ने की साथ मैं श्री विजय सिंह जी एवं मोहम्मद अली उपस्थित रहे।