Trending Now




बीकानेर,विधानसभा चुनाव में बीकानेर पुलिस की परफ़ॉर्मेंस बेहतर रही है। नकदी जब्ती हो या शराब, सभी में जिला पुलिस ने बाजी मारी है। इस संदर्भ में जिला पुलिस ने इस बार विधानसभा चुनावों की कार्रवाई में पिछले विधानसभा चुनाव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस बार पिछले विधानसभा चुनाव से 1300 फीसदी अधिक नकद राशि जब्त की गई है। जिला पुलिस कार्रवाई में प्रदेश में पांचवें नंबर पर रहा है। प्रदेशभर में नौ अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक 47 करोड़, 30 लाख 61 हजार 722 रुपए नकदी, 39 करोड़ 2 लाख 3 हजार 358 रुपए कीमत की अवैध शराब, 86 करोड़ 70 लाख 17 हजार 618 रुपए का मादक पदार्थ एवं 37 करोड़ 62 लाख 73 हजार 761 रुपए कीमत का सोना-चांदी जब्त किया है।

रेंज के दो जिले टॉप-5 में

विधानसभा चुनाव के दौरान की गई नकदी, शराब व मादक पदार्थ जब्ती की कार्रवाई में बीकानेर जिला प्रदेश में पांचवें पायदान पर है। प्रदेश का अलवर जिला तीन करोड़ 93 लाख 29 हजार 330 रुपए नकदी एवं 8 लाख 76 हजार 594.50 लीटर शराब जब्त कर पहले, भरतपुर 3 करोड़ 70 लाख 39 287 नकदी एवं 4 हजार 648. 48 लीटर शराब जब्त कर दूसरे, बूंदी 4 करोड़ 34 लाख 1650 रुपए नकदी एवं 30 हजार 974 लीटर शराब जब्त कर तीसरे, हनुमानगढ़ दो करोड़ 50 लाख 78 हजार 870 रुपए नकदी एवं 51 हजार 649. 57 लीटर शराब जब्त कर चौथे एवं बीकानेर जिला दो करोड़ 42 लाख 23 हजार 455 रुपए नकदी एवं 25 हजार 85.06 लीटर शराब जब्त कर प्रदेश में पांचें नंबर पर रहा है। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में बीकानेर 12वें स्थान पर रहा था। गौरतलब है कि इस बार नकदी में अलवर और सर्वाधिक शराब पकड़ने में श्रीगंगानगर जिला आगे रहा है। श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने आचार संहिता लगने के बाद से 25 नवंबर तक एक लाख 35 हजार 187.30 लीटर शराब पकड़ी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर चिंतौड़गढ़ पुलिस ने एक लाख 22 हजार 784.25 लीटर अवैध शराब जब्त की।

पिछली बार 14, इस बार एक भी आपराधिक मामला नहीं

वर्ष- 2018 के विधानसभा चुनाव में बीकानेर जिले में 14 आपराधिक मामले दर्ज हुए थे, जिसमें से सर्वाधिक कोलायत विधानसभा क्षेत्र में दर्ज हुए थे। इस बार मतदान वाले दिन एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है। इस बार मतदान से एक दिन पहले तीन मामले दो देशनोक और एक बज्जू में जरूर दर्ज हुआ। शेष जिले में शांति रही।

पुलिस की यह तकनीक आई काम
जिला पुलिस ने अस्थायी पुलिस नाकाबंदी डेढ़ महीने पहले शुरू कर दी।

जिले के बाहर से आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग की।

भारतमाला सड़क के जिले के अंतर्गत आने वाले सभी प्रवेश व निकासी वाले स्थानों पर पुलिस व सुरक्षाकर्मी तैनात किए।

सुरक्षा व चेकिंग की पूरी मॉनिटरिंग एसपी ने खुद अपने हाथ में रखी।

2467 संदिग्धों एवं पिछले विधानसभा चुनाव में हुड़दंग एवं कानून-व्यवस्था भंग करने की आशंका वालों को पाबंद कराया।

जिले में सक्रिय 315 हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी रखी।

684 पुलिस मित्र, 596 ग्राम रक्षक एवं 715 सुरक्षा सखी को चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशिक्षित किया।

पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करने एवं स्थिति के मुताबिक निर्णय लेने की छूट दी।

यह हैं आंकड़े

वर्ष नकदी शराब मादक पदार्थ जेवर

2018 2183796 3061.99 3755.72 00

2023 24223455 25085.6 918.99714 30750. 78

(मादक पदार्थ किलोग्राम व जेवर ग्राम में)

सभी के सहयोग से सुधरी परफॉर्मेन्स

जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सभी पुलिस कर्मचारियों एवं आमजन का सहयोग रहा। जिला पुलिस नकदी राशि, शराब व मादक पदार्थ जब्ती में प्रदेश में पांचवें और रेंज में दूसरे नंबर पर रहा है। – तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक

Author