बीकानेर,रेंज के जिला बीकानेर के पुलिस थाना छतरगढ़ में एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही 5 किलो 200 ग्राम अफीम जब्त मय दो आरोपी गिरफ्तार,ओमप्रकाश, महानिरीक्षक पुलिस,बीकानेर के निर्देशन में बीकानेर रेंज में चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान में रेंज स्पेशल टीम द्वारा बीकानेर रेंज के अधीनस्थ जिला बीकानेर के पुलिस थाना छतरगढ में आज आरोपी अशोक बिश्नोई और राजूराम को 5 किलो 200 ग्राम अफीम मय स्वीफ्ट कार GJ 12 DM 4521 के कार्यवाही करते गिरफ्तार किया। उक्त आरोपीगण ने दौराने पूछताछ बताया कि उक्त अफीम नरेन्द्र कुमार पुत्र कुम्भाराम जाति बिश्नोई निवासी गडरा नेडी, पुलिस थाना धोरीमन्ना, जिला बाडमेर द्वारा मणिपुर से लाकर दी है तथा जिला अनूपगढ में सप्लाई हेतु स्वयं की कार उपलब्ध करवाई है। आरोपी नरेन्द्र कुमार पुत्र कुम्भाराम जाति बिश्नोई निवासी गडरा नेडी, पुलिस थाना धोरीमन्ना, जिला बाडमेर जिला अनूपगढ़ के पुलिस थाना समेजाकोठी का 30,000/- रूपये का ईनामी अपराधी है। महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर मौके पर उपस्थित है, जिन्होने कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का हौसला अफजाई किया। महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ने बताया की मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के मंशानुरूप मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश की प्राथमिकता व नशे के विरूद्ध लगातार रेंज में कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण में विमलेश कुमार हैड कानि. 44 व मांगीलाल कानि. 835 की विशेष भूमिका रही है।
ये पुलिस टीम रही
भजन लाल उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ,नवनीत सिंह उप निरीक्षक,विमलेश कुमार हैड कांस्टेबल 44,रविन्द्र सिंह कानि. 1883 मुखराम कानि. 1149,बाबूलाल कानि 778,मांगीलाल कानि. 835, अवतार कानि.1868