Trending Now












बीकानेर,रेंज पुलिस को उनके नवाचार पुलिस पब्लिक पंचायत के लिए प्रतिष्ठित SKOCH अवार्ड 2024 से सम्मानित करने के लिए चुना गया है। ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर 30 नवम्बर 2024 को ऑडिटोरियम, पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, पीएचडी हाउस, 4/2, अगस्त कांति मार्ग, सिरी इंस्टीट्यूशनल एरिया ब्लाक ए, निपसीडी कैंपस, हौज खास नई दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा।

कार्यप्रणाली का सामाजिक अंकेक्षण कर सकारात्मक प्रथाओं को उजागर कर वरिष्ठ प्रबंधन व्यवहार में ईमानदारी से शिकायतों को निष्पक्ष एवं समय पर निस्तारण कर जनता में पुलिस पर विश्वास के लिए प्रभावी जवाबदेही तंत्र विकसित करना है।

पुलिस और समुदाय के बीच स्वस्थ संवाद बहाली के जरिये गंभीर अपराधों जैसे बच्चों, महिलाओं व कमजोर वर्ग के खिलाफ अपराध तथा मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम एवं पुलिस की कार्यप्रणाली का सामाजिक अंकेक्षण कर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने बाबत पुलिस पब्लिक पंचायत की शुरूआत बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश द्वारा रेंज के चारों जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में मार्च 2022 में शुरू किया गया था। अभी तक कुल 4465 पुलिस पब्लिक पंचायतों का आयोजन कर 1,49,526 नागरिकों को इस मुहिम में भागीदार बनाया गया। इसके तहत 19066 बालिकाओं के साथ बालिका सुरक्षा पर संवाद कर जागरूक किया गया एवं स्थानीय स्तर पर आपदा के समय मदद मुहैया कराने हेतु व्यवस्था की गई। इसी तरह 20,257 महिलाओं से महिला सुरक्षा पर संवाद कर सुरक्षा सखियों के माध्यम से पुलिस तन्त्र से जोड़ा गया एवं जागरूक किया गया।

पीपीपी के तहत स्टुडेन्ट अगेन्सट ड्रग्स मुहिम की शुरूआत की गई जिसके तहत 1,13,834 विधार्थियों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते हुऐ नशामुक्त जीवन के सम्बन्ध में परामर्श दिया जाकर शपथ दिलवाई गई।

ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत गैंगस्टर के सोशल मीडिया एकाउन्ट को बन्द करवाते हुऐ 79685 फोलोवर्स को उस सोशल मीडिया एकाउन्ट से हटाया गया तथा 22745 युवाओं को साईबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया।

पुलिस विधार्थी चौपाल कार्यक्रम के तहत 3712 स्कूल/कॉलेज के विधार्थियों को निरोधात्मक पुलिसिंग (Preventive Policing) से जोड़ते हुऐ कानूनी साक्षरता. सड़क सुरक्षा, मादक द्रव्यों के सेवन, साईबर जागरूकता, बच्चों के खिलाफ अपराध धार्मिक और सामाजिक सद्भाव व सोशल मीडिया के दुरूपयोग के बारे में जागरूक किया।

सुसाइड प्रिवेन्शन रिसोर्स सेन्टर (SPRC) की स्थापना के जरिये मानसिक अवसाद, घरेलू हिंसा एवं कर्ज से पीड़ित व्यक्तियों की संकट के समय तुरन्त सहायता।

अपराध मुक्त गांव कार्यक्रम के तहत 25 पंचायतीराज प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए अपराध मुक्त गांवों में पंचायतीराज संस्थाओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास।

पारिवारिक वानिकी के तहत 39323 परिवारों को फलदार वृक्षों के रोपण से जोड़ते हुए पौधों का रोपण करवाया। संवादपरक सामुदायिक भागीदारी के फलस्वरूप विगत एक दशक में सर्वाधिक मात्रा में

मादक पदार्थों की जब्ती एवं तस्करों की गिरफ्तारी संम्भव हुई। महिला व बच्चों के खिलाफ अपराधों में कमी आई व प्रकरणों के निस्तारण में बीकानेर रेंज प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर है।कमजोर वर्ग के खिलाफ अपराधों से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण में बीकानेर रेंज प्रदेश भर में द्वितीय स्थान पर है।

पुलिस पब्लिक पंचायत वेब एप्लीकेशन के जरिये दुरस्त थानों तक पुलिस की पंहुच को सहज बनाया गया लिहाजा पुलिस कार्यवाही का दायरा विस्तृत हुआ और अंतिम व्यक्ति तक पुलिस की पंहुच को मुमकिन बनाया गया।

पुलिस पब्लिक पंचायत के जरिये पुलिस कर्मियों के सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया शुरू कर पुलिस की जबाबदेही सुनिश्चित की गई।

Author