
बीकानेर,बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार एवं सभी शाखा अधिकारियों ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में स्थित मीटर गेज लोको हेरिटेज साइट पर वृक्षारोपण किया। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर भी जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पर स्काउट्स, अधिकारियों और रेलवे स्टाफ द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें विश्व धरोहर के महत्व और संरक्षण के बारे में बताया गया। रैली में यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों, स्वच्छता और धरोहर संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने इस अवसर पर कहा कि ‘हमारी धरोहर हमारी पहचान’ है और हमें इसे संरक्षित करने के लिए मिलकर काम करना होगा।
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे लोगों में धरोहर के प्रति जागरूकता बढ़ सके और हम अपनी विरासत को सहेज
कर रख सकें।
मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया और भविष्य में अधिकाधिक वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया।
इसी क्रम में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा नियमों को लेकर स्काउट एवं गाइड्स द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों, स्वच्छता और धरोहर संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मंडल प्रबंधक डॉ आशीष कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वयक अमित जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव,
सीनियर डीएसटीई ललित कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आदित्य लेघा सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।