
बीकानेर,(MNS) बीकानेर प्रांतीय राजपूत सभा द्वारा रविवार को फोर्ट डिस्पेंसरी के पास स्थित सभागार में शशिकला राठौड़ कांग्रेस महिला अध्यक्ष तथा धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी को भाजपा की कार्यकारिणी में मंत्री पद पर मनोनीत किए जाने पर शॉल, साफा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गजेन्द्र सिंह सांखला, देवी सिंह, आनंद सिंह सोढा, दिलीप सिंह, शशिकला राठौड़, धर्मेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह बड़गुजर व रामदेव सिंह भाटी ( जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय रावणा राजपूत समाज) ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर सिंह गहलोत द्वारा की गई।
कार्यक्रम में सांखला ने समाज के युवा वर्ग व महिला शक्ति का आह्वान कर शिक्षा सहित समस्त क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजु सिंह सोढा, राजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, योगेश सिंह, आनंद सिंह खिंचीं ने सहयोग किया।
कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोगों उपस्थित रहे। मंच का संचालन सभा के महामंत्री पदम सिंह व हर्षिता सिंह द्वारा किया गया।