Trending Now




बीकानेर.प्रदेशभर में हार्डकोर व इनामी बदमाशों ने पुलिस व आमजन की नाक में दम कर रखा है। आए दिन हत्या, फायरिंग, लूट, डकैती, जानेलवा हमला, मादक पदार्थ, हथियार तस्करी एवं फिरौती के मामलों ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है। बदमाश वारदात कर फरार हो जाते हैं, जिन्हें पकड़ना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। बदमाश पुलिस से ज्यादा एडवांस तकनीक का इस्तेमाल कर महीनों तक बचे रहते हैं। हालांकि, रेंज के 92 थाने और चार डीएसटी ने बीकानेर रेंज में 22 महीने में 156 हार्डकोर व इनामी बदमाशों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पकड़े गए बदमाशों में प्रदेश व जिला स्तरीय बदमाश भी शामिल हैं, जो टॉप-10 में शामिल रहे हैं।

रेंज में बीकानेर अव्वल
हार्डकोर व इनामी बदमाशों को पकड़ने में बीकानेर जिला अव्वल है। बीकानेर जिले में वर्ष 2021 से अब तक 17 हार्डकोर और 46 इनामी बदमाशों को पकड़ा गया है। श्रीगंगानगर ने चार हार्डकोर और 24 इनामी, हनुमानगढ़ जिले ने सात हार्डकोर एवं 22 इनामी बदमाश एवं चूरू ने नौ हार्डकोर और 27 इनामी बदमाशों को पकड़ा है।

यह उपलिब्ध इनके नाम
बीकानेर जिला पुलिस एवं डीएसटी ने संयुक्त रूप से 22 महीनों में 64 हार्डकोर व इनामी बदमाशों को पकड़ा है। इनमें राज्यस्तरीय बदमाश तक शामिल रहे हैं। साइबर सेल के हेडकांस्टेबल दीपक यादव के तकनीकी सहयोग से राज्यस्तरीय पांच हजार का इनामी बदमाश हरिराम जाट, एटीएस से 7500 का इनामी भानीनाथ, हार्डकोर पांच हजार का इनामी सलमान भुट्टो, जीशान अली, तोलाराम सियाग, नोखा जेलब्रेक का मास्टर माइंड रतिराम, नकल माफिया पांच-पांच हजार के इनामी बदमाश चाचा-भतीजा तुलसाराम व पोरव कालेर को पकड़ा जा सका।

जिला – वर्ष – थाने हार्डकोर-इनामी – डीएसटी
– बीकानेर – 2021-22 – 8/24 – 9/22
– श्रीगंगानगर – 2021-22 – 4/18 – 0/6
– हनुमानगढ़ – 2021-22 – 6/16 – 1/7
– चूरू – 2021-22 – 7/17 – 2/10
– कुल – 2021-22- 25/75 – 12/44 ( वर्ष 2021 व 2022 में अब तक का आंकड़ा)

डीएसटी स्पेशल टारगेट पर करती है काम

हार्डकाेर व इनामी बदमाशों के कारण कानून-व्यवस्था बिगड़ती है। थानों के पास काम बहुत होने पर डीएसटी को स्पेशल टारगेट देकर हार्डकोर व इनामी बदमाशों को पकड़ने का जिम्मा दिया जाता है। थाने भी इन बदमाशों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे धकेल रहे हैं। 22 महीने में जिला पुलिस ने 64 हार्डकोर व इनामी बदमाशों को दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक

बदमाशों को जाना होगा जेल

बीकानेर रेंज में हार्डकोर व बदमाशों को पकड़ने का काम अच्छा हुआ है। बदमाशों को पकड़ने के लिए रेंज, जिला व थानास्तर पर विशेष अभियान चलाया जाता है। हरेक जिले की जिला स्पेशल पुलिस टीम को टारगेट देकर बदमाशों को पकड़वाया जाता है। बदमाशों को किसी सूरत में वारदात करने का मौका नहीं दे सकते।
ओमप्रकाश, बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक

Author