 
                









बीकानेर,पुलिस ने गुरूवार शाम कोटगेट थाना इलाके के 44 होटलो में अचानक छापा मारा। इस दौरान संदिग्ध लोगों के ठहरने और उनके पास अवैध नगदी सहित अन्य सामान होने की जांच की गई। इस दौरान लगभग 8.40 लाख रूपए बरामद किये गए।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आईजी ओमप्रकाश पासवान ने एरिया डोमिनेशन अभियान चला रखा है। इसी के तहत एसपी तेजस्वनी गौतम व एएसपी सिटी दीपक शर्मा के निर्देशन, सीओ सिटी हिमांशु शर्मा, सीओ गंगाशहर मुकेश सोनी, सीओ सदर शालिनी बजाज, प्रशिक्षु आरपीएस चंदन प्रकाश, कोटगेट थानाधिकारी बृजभूषण अग्रवाल, एएसआई रामफूल, एएसआई श्यामलाल व एएसआई कमला के नेतृत्व में सात टीमों ने रानी बाजार, स्टेशन रोड़,केईएम रोड़ गोगागेट व जिन्ना रोड़ की होटलों में चैकिंग अभियान चलाया।
लालजी होटल के कमरा नंबर 105 में ठहरे दिल्ली के शालीमार बाग निवासी अनंत जैन के पास 598400 रूपए नगद मिले। इस बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसी तरह होटल बीकानेर के रूम नंबर 301 में ठहरे आगरा निवासी उज्ज्वल गोयल के पास 2.42 लाख रूपए मिले। इसका भी वह कोई जवाब हीं दे पाया। ऐसे में यह नगदी धारा 102 में जब्त की गई है।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        