बीकानेर,लगातार जिले में बढ़ रही से कानून व्यवस्था को मिल रही चुनौती के बाद बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में और बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में रविवार को अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के घरों और ठिकानों पर कार्रवाई की। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं। इसके अलावा आनंदपाल गैंग के खास गुर्गे से बुलेट प्रूफ जैकेट और हथियार बरामद किए हैं वहीं रोहित गोदारा गैंग के हरिओम रामावत को हथियार के साथ और मोनू गैंग के सुखदेव के ठिकाने से मात्रा में अवैध शराब भी जब्त की है। बीकानेर पुलिस महा निरीक्षक ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बदमाश प्रवृत्ति के के लोग अलग-अलग गैंग से जुड़े हुए हैं। रविवार को 500 पुलिसकर्मियों को लेकर 95 पुलिस टीमों का गठन कर 95 ठिकानों पर कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बीकानेर में एनडीपीएस के पांच और सीआरपीसी के तहत 34 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि गजनेर में आनंदपाल गैंग के गुर्गे हिस्ट्रीशीटर सब राजू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और आनंदपाल ने फरारी के दौरान उसे अवैध हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट दिए थे।