बीकानेर,कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इण्डिया (KIFI) के द्वारा आठ दिवसीय चैम्पियनशिप,14वीं कूडो नेशनल चैम्पियनशिप,15वीं अक्षय कुमार इन्टरनेशनल टुर्नामेन्ट, 4थी कूडो फेडरेशन कप, 22 नवंबर से 29 नवंबर 2023 तक वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी, सूरत (गुजरात) में आयोजित की जायेगी जिसमें बीकानेर के 57 कूडोकाज मार्शल आर्टिस्ट व 7 ऑफिशियल सहित 64 सदस्य भाग लेंगे।
कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर की सचिव सेन्सई सोनिका सैन ब्लैक बेल्ट (जापान) ने जानकारी देते हुए बताया कि कूडो इण्डिया द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप मेें राजस्थान टीम की ओर से बीकानेर के 57 कूडोकाज महिला व पुरूष के विभिन्न आयु एवं भार वर्ग मेें भाग लेंगे जिसमें महिला वर्ग में – आरोही शर्मा, सुहानी प्रजापत, अंकिता मारू, मान्यता भाटी, प्रियदर्शनी शेखावत, साक्षी सिंह भाटी, काव्य सोढा, भव्या,पलक तंवर, डिम्पल, पारूल, मानवी भाटी, मनस्वी कंवर, हिमानी शर्मा, मनाहिल कलर, बार्बी पारीक, चार्मी गोस्वामी, आर्ची बोहरा, काजल सोनी, दिव्या सोनी, दिव्यांशी राठौड़ ,सोमिया सोनी आरुषि, तेजस्वी पालीवाल, तथा पुरूष वर्ग में –देवांश मजोक,लक्ष्य सिंह, भव्य भारद्वाज, सुशांत भारवानी, कृष्णा जावा, पार्थ झंवर, मुग्ध ज्योति शर्मा, निलेश बुगलिया, मोहमद दानिश, मोहित प्रजापत, सुमित घारू,अनिरुद्ध व्यास, ध्रुव कल्ला, कुणाल चौधरी, चिरंजीव तिवाड़ी, लक्की चांवरिया,, दीपक सिहाग, खुशाल, तुषार कनोजिया, शेलेंद्र पारीक, हार्दिक पारीक, यथार्थ ओझा, सुशांत अग्रवाल, द्रोण पारीक, कुनाल, जयवर्धन सिंह, देवकिशन चांवरिया, नैतिक, पंकज चांवरिया, निकुंज, गौरव सियोता,नवरतन बिश्नोई खिलाड़ीयों के रूप में हिस्सा लेंगे ।कूडो राजस्थान के सचिव रेंशी प्रीतम सैन ने बताया कि कूडो खेल विश्व की लोकप्रिय मिक्स्ड मार्शल आर्ट में से एक है। इस चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का लाभ मिलेगा।
सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि तीनों चैम्पियनशिप में रेन्शी प्रीतम सेन, सेन्सई ब्रह्म प्रकाश सरवटे, सेन्सई विजय सिंह, सेन्सई अंजली व्यास, सेम्पाई योगेश्वर बारासा रेफरीशिप की भूमिका निभायेंगे।
64 सदस्यों की टीम में मुख्य कोच टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन, महिला टीम मैनेजर उर्मिला जावा व पुरूष टीम मैनेजर आदर्श सैन होंगे।
संस्था पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (अध्यक्ष), गजेन्द्र सिंह राठौड, नगेन्द्र सिंह शेखावत, ज्योतिप्रकाश रंगा, एडवोकेट श्रीभगवान मारू, दिव्या डूमरा, नीलम जौहरी, सुषमा राय व स्थानीय खिलाड़ियों ने शुभकामनाऐं दी।