Trending Now




बीकानेर,बीकानेर पंचायत समिति ने अपने परिसर में बिना भूमि परिवर्तन कराये दुकानें किराये पर दे दी है जिससे जयपुर हाईवे पर यातायात बाधित हो रहा है. यूआईटी ने मौके का मुआयना कर विकास अधिकारी को नोटिस सौंपा है।

जयपुर रोड पर बीकानेर पंचायत समिति का भवन है। पंचायत समिति ने उपार्जन के उद्देश्य से हाईवे के किनारे व सहकार भवन के समीप दुकानें बनाकर बिना भूमि परिवर्तन कराये किराये पर दे दी. अब वहां पुराने वाहन, कबाड़ व अतिक्रमण के कारण आम लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगी है। इसके अलावा शाम के समय वहां संदिग्ध गतिविधियां भी होने लगी हैं।

नरेंद्र सियाणी ने भी इस संबंध में शिकायत की है। यूआईटी ने मौका मुआयना किया और जेईएन ने रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट के आधार पर यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा ने बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को नोटिस दिया है. नोटिस में कहा गया है कि सात दिनों में व्यावसायिक गतिविधियां बंद कर दी जाएं.

Author