
बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उप शाखा लूणकरणसर का महासमिति अधिवेशन कालू रोड, लूणकरणसर के ब्राह्मण संस्थान में संपन्न हुआ । महासमिति अधिवेशन में दो सत्र रखे गए। प्रथम सत्र में संगठन द्वारा वर्ष भर में किए गए संघर्ष का विवरण प्रस्तुत किया गया। विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया । प्रदेश सलाहकार मंडल अध्यक्ष सुभाष आचार्य ने प्रदेश स्तरीय गतिविधियों एवं संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया । विनोद नाथ योगी ने नई शिक्षा नीति में संगठन के योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रविंद्र नाथ योगी ने महात्मा गांधी विद्यालयों में हो रही विभिन्न असुविधाओं के बारे में संगठन को अवगत करवाया। गोविंद भार्गव जिला मंत्री तथा जिला कोषाध्यक्ष असलम मोहम्मद ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए सभी उपस्थित शिक्षक साथियों से आवाहन किया कि इस वर्ष अधिक से अधिक पौधे लगाए जाए और उनका संरक्षण किया जाए । श्री मेजर सिंह प्रबोधक ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों की वेतन विसंगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी । द्वितीय सत्र में सदन में उपस्थित सभी शिक्षक साथियों से विचार विमर्श करते हुए नवीन कार्य कारिणी का गठन किया गया। निर्वाचन अधिकारी गुलाब नाथ योगी और पर्यवेक्षक सुभाष आचार्य की मौजूदगी में सभी शिक्षक साथियों से विचार विमर्श करके कार्यकारिणी की घोषणा की । सभा अध्यक्ष लीलाधर शर्मा ,संरक्षक लक्ष्मण सुथार, उप सभाध्यक्ष विजय सिंह ,तहसील अध्यक्ष नरेश नाथ योगी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदलाल तथा रमेश स्वामी, उपाध्यक्ष विपिन चंद्र चौहान तथा पंकज शर्मा , संयुक्त मंत्री सुरेश कुमार राजपुरा हुडान ,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा फूलेजी ,माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि विनोद कुमार ,प्रवक्ता कालूराम प्रजापत ,तहसील मंत्री रामकुमार गोदारा ,महात्मा गांधी प्रतिनिधि हरीश सारस्वत। नवनियुक्त कार्यकारिणी को मानकचंद पारीक तथा हनुमान प्रसाद शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । प्रताप स्वामी ,भोलाराम सैनी, संतोष कुमार मीणा, राजविंदर कंबोज, पवन किरोड़ीवाल ,महेंद्र ने बधाई देते हुए संपूर्ण कार्यकारिणी से आग्रह किया कि शिक्षक और शिक्षार्थी के हित में सदैव कार्य करते रहे ।