बीकानेर,शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार दोपहर नेशनल टीचर्स अवार्ड की घोषणा कर दी है। इसमें देशभर के 44 टीचर्स को चयनित किया गया है, जिसमें बीकानेर के दीपक जोशी को शामिल किया गया है। इनको पांच सितम्बर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति से यह पुरस्कार मिलेगा।*
*कोरोना में भी नहीं रुकने दी पढ़ाई*
कोरोना काल में प्रदेशभर में ऑनलाइन एज्यूकेशन की अलख जगाने के लिए दीपक जोशी को अवार्ड मिल रहा है। जोशी ने डांडूसर स्थित अपने स्कूल के साथ ही नौ सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन टीचिंग के लिए स्टूडियो तैयार कर दिए थे। वो भी बहुत कम कीमत पर। उन्होंने स्मार्ट क्लास व प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई करवाने के लिए भी शानदार काम किया। जोशी ने अपने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर सामान्य जीवन से जुड़े कुछ प्रोजेक्ट्स तैयार किए थे, जिसमें दो प्रोजेक्ट्स को नेशनल लेवल पर अवार्ड मिले।
इन्हीं सब आधार पर उनका चयन करने के लिए शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया। जोशी ने बताया कि कोरोना के इस दौर में भी बच्चों की पढ़ाई जारी रखने का जिद किया जो पूरा हो गया। शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि ये हर्ष का विषय है कि इतने वर्षों का दीपक जी का प्रयास सफल रहा। संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुभाष आचार्य, प्रांतीय महामंत्री यतीश वर्मा,जिला मंत्री गोविंद भार्गव,जिला उपाध्यक्ष गोपाल पारीक ओर मोहम्मद असलम,सुमन ओझा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरुप्रसाद भार्गव,जिला महिला मंत्री माया पारीक,प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा प्रतिनिधि अन्जुमन आरा,जिला संयुक्त मंत्री नीलम पारीक ने दीपक जी की प्रसंसा की ओर उनके किये गए कार्यो से शिक्षक समाज को प्रेरित होने के लिए शुभकामनाएं दी।*