बीकानेर बीकानेर जेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जेल में बंद बंदियों ने श्रीगंगानगर के व्यापारियों को जानलेवा हमले की धमकी दी। मामला संगीन होने के कारण पुलिस भी सतर्क हो गई है। हालांकि कारागार प्रशासन का दावा है कि बीकानेर में सुरक्षा बंदोबस्त पूरी तरह चाक चौबंद है। पुलिस के अनुसार जेल की सलाखों में बंद कुख्यात अपराधी ने फिरौती वसूली के लिए श्रीगंगानगर के एक व्यापारी को जानलेवा धमकी दे डाली। इसकी भनक लगने के बाद पुलिस और कारागार प्रशासन ने संयुक्त रूप से जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान बंदियों के पास दो सिम कार्ड और एक मोबाइल मिला। बीछवाल एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि इस मामले में बंदी दिनेश पुत्र मांगेराम व अजहरुदीन पुत्र अहमद अमीर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। दिनेश के पास एक सिम और अजरूद्दीन के पास एक मोबाइल व एक सिम ज मिली।
इन दोनों ने ही श्रीगंगानगर में फोन करके धमकी दी थी, जिसकी जांच श्रीगंगानगर पुलिस कर रही है। एसएचओ मनोज के अनुसार श्रीगंगानगर के एक कारोबारी ने मामला दर्ज कराया कि अज्ञात बदमाश ने लाखों रूपए वसूली के लिए वाट्सएप कॉल करके धमकी दी है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि जहां से कॉल किया गया, वह लोकेशन बीकानेर जेल है। इस घटना के बाद बीकानेर जेल की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर.सवालों के घेरे में आ गई है।