Trending Now




बीकानेर,संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने होली के नाम अपने संदेश में कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द के इस त्यौहार में बीकानेर की छटा सबसे निराली है। उन्होने कहा कि सामाजिक समरसता और एक दूसरे को सहयोगी की भावना बीकानेर की सबसे बड़ी पहचान है। यहां की कला संस्कृति और लोगों में जनसेवा के लिये समपर्ण की भावना बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि बीकानेर भामाशाहों और दानदाताओं की धरती है, यहां के लोग सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । अपने संदेश में उन्होने आमजन से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने और इन योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का आव्हान करते हुए कहा शासन प्रशासन आमजन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिये संकल्पबद्ध है। सरकार की मंशा है कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता और त्वरित हो इसके लिये सरकार ने तीन स्तरीय जन सुनवाई की प्रक्रिया लागू की है। उन्होने कहा कि प्रशासन की ओर से बीकानेर समेत संभाग भर में लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिये हर स्तर प्रयास किये जा रहे है,इससे लोगों को राहत भी मिल रही है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि आमजन का राहत पहुंचाने के लिये प्रशासन की ओर से अंतिम छोर तक बैठे जरूरमंद पहुंचने के प्रयास किये जा रहे है । संभाग में कानून व्यवस्था बेहतर बनी रहे इसके लिये सजगता से प्रयास किये जा रहे है। संभागीय आयुक्त ने जनमानस को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली सिर्फ रंगो का नहीं बल्कि जरूरमंदो की जिंदगी में खुशियों का रंग भरने का त्यौहार।

Author