
बीकानेर,बीकानेर अपनी संस्कृति और परंपरा के लिए मशहूर है, लेकिन अब यहाँ फुटबॉल भी तेजी से पहचान बना रहा है। यही जुनून 28 सितम्बर 2025 को पुष्करना स्टेडियम, धर्मनगर में नज़र आएगा, जब इंडिया खेलो फुटबॉल (IKF) अपने सीज़न 5 ट्रायल्स के साथ शहर लौटेगा। यह आयोजन मास्टर बच्ची क्लब के साथ साझेदारी में होगा।
IKF, एक गैर-लाभकारी पहल, भारत के 125+ शहरों और गाँवों में खिलाड़ियों को ISL, आई-लीग और अंतर्राष्ट्रीय अकादमियों से जोड़ रही है। लड़कियों के लिए पंजीकरण निःशुल्क है, ताकि अधिक से अधिक महिला खिलाड़ी आगे आ सकें।
इस पहल को मजबूती मिल रही है टाइगर कैपिटल के समर्थन और राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से। यह साझेदारी बीकानेर की प्रतिभा को एक बड़े ढांचे से जोड़ते हुए खिलाड़ियों के लिए पेशेवर फुटबॉल का रास्ता खोल रही है।
बीकानेर का यह ट्रायल सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि घोषणा है कि यहाँ का युवा अब देशभर के मैदानों पर अपनी पहचान बनाने को तैयार है।
यह ट्रायल IKF एवं मास्टर बच्ची क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पुष्करणा स्टेडियम में 28 सितम्बर 2025 रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू है ।
क्लब के भरत पुरोहित ने बताया इस ट्रायल के लिए 100 से ज्यादा खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके है एवं जो खिलाड़ी नहीं करवा पाए वो हाथों 28 सितंबर को करवा सकते है ।