
बीकानेर, गर्मी प्रचण्डता अब जोर पकड़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान की ओर से आ रही गर्म हवाओं ने बीकानेर समेत समूचे पश्चिमी राजस्थान को तपा रखा है। गर्म हवाओं के दौर में बीकानेर का अधिकतम तापमान बीते दो दिनों से लगातार ४४ डिग्री के आस पास दर्ज हो रहा है। परवान चढ़े तापमान और गर्म हवाओं के थपेड़ों ने शुक्रवार को दिनभर तपाये रखा। सुबह दिन निकलने के साथ सूरज का सितम हो गया जो शाम गहराने तक जारी रहा। बीकानेर में गर्मी बढऩे के साथ लोगों की दिनचर्या भी बदलना शुरू हो गई है। लोग अपने कामकाज निपटाने के लिए सुबह जल्दी बाहर निकल रहे है। ताकि गर्मी बढऩे से पहले वापस घर लौट सके। वहीं शादियों की सीजन निकट होने के कारण बड़ी संख्या में लोग भीषण गर्मी के बावजूद बाजारों में खरीदारी करने निकल रहे है। हालांकि दोपहर में शहर की सडक़ों पर बढ़ती गर्मी का असर अब घटते यातायात से साफ नजर आना शुरू हो चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान बीकानेर समेत पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति के साथ कई हिस्सों में लू की स्थिति रहने की संभावना है। पाकिस्तान से आ रही गरम हवा तापमान बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है।