Trending Now












बीकानेर। मानसून की बारिश से पहले ही शहर में बने पुराने मकान गिरने शुरु हो गये है। शनिवार रात को आई बारिश के कारण लखोटिया चौक से पहले स्थित एक मकान बारिश के कारण गिर गया जिससे कोई हताहात तो नहीं हुआ लेकिन हादसा हो सकता था। अभी कुछ दिन पहले ही निर्माणधीन बिल्डिग गिरने से 3 लोगों की मौत व 5 घायल हो गये उसके बाद कलेक्टर नमिता मेहता ने एक मीटिग कर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये थे कि शहर में जितने भी जर्जर मकान है उनकी सूची बनाकर उनके गिराने की कार्यवाही की जाये लेकिन अधिकारियों की उदासीनता आज एक और मकान गिर गया। जानकारी के अनुसार लखोटिया के चौक में एक पुरान जर्जर मकान शनिवार को आई बारिश के कारण रविवार को गिर गया जिससे एकबारिगी पूरे इलाके अफरा-तफरी मच गई थी। इस हादसे सूचना मिलने तक कोई हताहात नहीं हुआ है। लेकिन मकान के नीचे खड़े वाहन इसकी चपेट में आ गये।

Author